रतलाम,2अक्टूबर2019। बंजली स्थिति स्वशासी रतलाम मेडिकल कॉलेज के टीचिंग स्टाफ द्वारा नवरात्रि महोत्सव के तहत कॉलेज परिसर में माता की भक्ति के साथ गरबारास का आयोजन किया गया।
इस दौरान सभी डॉक्टरों ने गरबारास करते हुए माँ की आराधना की। इस दौरान अथिति के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रतलाम इकाई के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा एवं कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित मौजूद थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अथितियों द्वारा सर्वप्रथम माँ की आरती उतारी गई। आरती के पश्चात सुमधुर संगीत की धुन के साथ गरबारास शुरू हुआ। जिसमें कॉलेज के टीचिंग एवं नान टीचिंग डॉक्टरों ने एक से बढ़कर वेशभूषा धारण कर गरबे किये। इस दौरान अथितिगण भी अपने को गरबा खेलने से नही रोक पाए। गरबा खलने वालो में आईएमए सचिव योगेश नीखरा, उपाध्यक्ष डॉ. गोपाल यादव, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. स्मिता शर्मा, डॉ. राधिका नीखरा, मेडिकल कॉलेज की डॉ. सोनी यादव, डॉ. दर्शना यादव, डॉ. सारिका मण्डलोई, डॉ. स्मार्ती पांडे, डॉ. पवन शर्मा, डॉ. देवेन्द्र चौहान, डॉ. विजेन्द्र डामोर, डॉ. अनुराग जैन, डॉ. प्रदीप दुबे, डॉ. अनिल मीणा, डॉ. प्रफुल्ल, डॉ. रोशन मण्डलोई, डॉ. गौरव यादव आदि डॉक्टर्स शामिल थे।