रतलाम,18नवम्बर(खबरबाबा.काम)। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत 80 फीट रोड पर चौकीदारी कर रहे एक ही परिवार के तीन लोगो पर रूपये की लेनदेन को लेकर बीती रात तीन लोगो द्वारा हमला किया गया। हमले में चौकीदार के परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए जिन्हे शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 12 बजे की है। सज्जन मिल की चाल निवासी जगदीश पिता हिन्दूजी 80 फीट रोड स्थित एक प्लाट पर चौकीदारी का काम करते है। रात में उनका लडका सुभाष ओर वासुदेव चौकीदारी कर रहे थे। सुभाष राजस्व कालोनी निवासी लखन ओर कालू में 2 हजार रूपये मांग रहा था। इसी रूपये की लेनदेन को लेकर विगत दिवस भी सुभाष को धमकाया गया था। रात में लखन, भय्यु ओर मोहित नामक युवक 80 फीट रोड स्थित प्लाट पर गए ओर सुभाष पर हमला किया, वहीं बीच बचाव करने गया उसका बडे भाई के साथ भी लाठियों से मारपीट की। जब वासुदेव अपने पिता जगदीश को सज्जन मिल की चाल पर उठाने गया तो वहां पर भी आरोपी पहुंच गए ओर वासुदेव के पिता जगदीश के साथ भी मारपीट की, जिसमें तीनों पिता पुत्र घायल हो गए। घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मारपीट में मोहित निवासी नयागांव को भी चोट लगने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल वासुदेव ने बताया कि आरोपियों ने घर पर रखे आटो रिक्शा में तोडफोड कर नुकसान किया ओर जान से मारने की धमकी दी। औद्योगिक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending
- रतलाम: निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा के प्रयासों से कस्तूरबा नगर में विकसित हुआ बाल उद्यान, महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया लोकार्पण…महापौर, निगम अध्यक्ष का हुआ नागरिक सम्मान
- रतलाम: खेल चेतना मेला-बालिका क्रिकेट में गुरू तेग बहादूर एकेडमी बना विजेता, क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन
- रतलाम: रॉयल कॉलेज एवं ICAI रतलाम ब्रांच का संयुक्त आयोजन, विद्यार्थियों को सिखाए MSME के गुर और निवेश के सिद्धांत
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 दिसंबर को दौरा प्रस्तावित, जावरा में पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ.पांडे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, कई वरिष्ठ नेताओं के भी कार्यक्रम में आने की संभावना… रतलाम भी आएंगे सीएम
- रतलाम: स्टेशन रोड थाने के सामने दो बत्ती चौपाटी पर रात को युवक-युवती ने किया हंगामा, दुकानदार दंपती से मारपीट,मौके पर जमा हुई भारी भीड़
- रतलाम: धाकड़ समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,किसानों एवं समाज से जुड़ी लंबित मांगों की और ध्यान दिलाया
- रतलाम : पुलिस की कार्रवाई, प्रतापगढ के दो आरोपियो के कब्जे से 150 ग्राम एम.डी.ड्रग्स जब्त, मोटर साइकिल से हो रही थी तस्करी
- रतलाम: मध्यप्रदेश मेडिकल एवम सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन रतलाम शाखा का द्विवार्षिक सम्मेलन सम्पन्न,कार्यकारणी का गठन
