रतलाम, 12 मई(खबरबाबा.काम)। रतलाम शहर के सभी कुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्त किया जाएगा। रतलाम के चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन ने शहर के ऐसे बच्चो को गोद ले लिया है। इन बच्चों के लिए फाउण्डेशन स्वास्थ्यवर्धक आहार उपलब्ध कराएगा। साथ ही वालेंटियर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से बच्चों की स्वस्थ होने तक निगरानी करेंगे।
यह जानकारी आज रतलाम में संपन्न स्नेह सरोकार अभियान के तहत सम्पन्न एक कार्यशाला में दी गई। कार्यशाला में आज योजना आयोग उपाध्यक्ष विधायक चेतन्य काश्यप, कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, मनोहर पोरवाल, निर्मल कटारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सुश्री सुषमा भदौरिया, विभाग के पर्यवेक्षकगण एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाए उपस्थित थी।
बताया गया कि कुपोषण मुक्त रतलाम का लक्ष्य रखते हुए शहर के कुपोषित बच्चों को आगामी 15 अगस्त तक कुपोषण से मुक्त रखने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें श्रेष्ठ कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा। फाउण्डेशन प्रत्येक 5 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एक वालेंटियर, काउन्सिलिंग तथा निगरानी के लिए नियुक्त कर रहा है। बच्चों के लिए आवश्यक सुविधा खर्च फाउण्डेशन वहन करेगा। महिला बाल विकास विभाग द्वारा शहर के 348 अतिकुपोषित बच्चे तथा 2323 मध्यम स्तर के कुपोषित बच्चे चिन्हांकित किए गए हैं। ये सभी बच्चे कुपोषण से मुक्त किए जाएंगे। इन बच्चों के लिए प्रोटीन, कैलोरी से युक्त बिस्किट, सेरेलक पावडर, मुंगफली की चिक्की, चना इत्यादि पोषणाहार उपलब्ध कराया जाएगा। निर्धारित समय पर इनको आहार मिलेगा, इस कार्य की योजनाबद्ध तरीके से निगरानी की जाएगी।
कुपोषण से मुक्त कराना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी:काश्यप
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री काश्यप ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त करके स्वस्थ जीवन उपलब्ध कराना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। इस दायित्व का निर्वहण सरकार के साथ मिलकर सबको करना चाहिए। विकास के साथ-साथ कल्याणकारी राज्य की अवधारणा इस बात पर निर्भर करती है कि हम अपने सामाजिक कर्तव्यों की पूर्ति किस हद तक कर पाते हैं। इस दिशा में राज्य शासन द्वारा अभिनव प्रयास किए गए हैं। इसके साथ ही समाज के सम्पन्न व्यक्तियों तथा सामाजिक संगठनों को भी अवश्य आगे आना चाहिए। श्री काश्यप ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भारत के भविष्य के निर्माण में महत्ती भूमिका है, इनके प्रयासों से जो बच्चे स्वस्थ होंगे, वे देश के निर्माण में अहम भूमिका अदा कर सकेंगे।
कलेक्टर ने दिलाई शपथ
कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने कहा कि काश्यप फाउण्डेशन की पहल सराहनीय है। निश्चित रूप से हम इस दिशा में आगे जा रहे हैं। कुपोषण से मुक्त होने वाले बच्चों का भविष्य बेहतर होगा, ये बच्चे देश-प्रदेश के लिए सार्थक भूमिका का निर्वाह कर सकेंगे। उनके परिवार भी खुशहाल होंगे। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा कुपोषण से मुक्त करने के प्रयासों में सहभागी बनने हेतु सबको संकल्प दिलवाया गया। प्रारंभ में स्वागत उदबोधन जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुषमा भदौरिया ने दिया। संचालन एहतेशाम अंसारी ने किया।
Trending
- पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील,कहा-वही वस्तु खरीदें, जिसमें किसी देशवासी का पसीना हो, दुकानों पर लगाए जाएं स्वदेशी वस्तुओं के बोर्ड…75वें जन्मदिन पर धार में देश के पहले पीएम पार्क की सौगात
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे