भोपाल,4 अप्रैल 2020/मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को जहां छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी, वहीं शहर के लिए राहत की खबर भी आई। भोपाल के पहले दो कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं। शहर की पहली पॉजिटिव मरीज युवती और उनके पत्रकार पिता अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
शुक्रवार को उनकी फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें एम्स से छुट्दी दे दी गई है। अस्पताल से घर पहुंचे युवती के पिता ने कहा कि कोरोना भी महज एक बीमारी है। इससे डरने की जरूरत नहीं है। आप खुद पर भरोसा रखें तो हराया जा सकता है।
इलाज के दौरान अस्पताल में अकेली रही युवती का कहना है कि दुनिया में अकेले भी खुश रहा जा सकता है, इन मुश्किल दिनों में यह सीखने को मिला। पत्रकार पिता का कहना है कि उनकी बेटी बहुत बहादुर है, वह अपनी डिग्री पूरी करने लंदन जाएगी। दरअसल 26 वर्षीय युवती लंदन से दिल्ली होते हुए भोपाल पहुंची थीं।
इंदौर में भी पॉजिटिव मरीज ठीक हुए
इंदौर में भी कोरोना के पहले पॉजिटिव 17 मरीजों में से चार पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इनकी सैंपल की पहली नेगेटिव रिपोर्ट भी आ गई है। दूसरी रिपोर्ट भी एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। इसके बाद सोमवार-मंगलवार तक इन्हें कोरोना मुक्त घोषित किया जा सकता है। वहीं 13 अन्य मरीज भी ठीक हो गए हैं और इनके पहले निगेटिव रिपोर्ट की जांच के लिए सैंपल लैब में भेजे जा रहे हैं।
(साभार-अमर उजाला)
Trending
- रतलाम: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
- समृद्ध विरासत और ग्राहकों के अटूट विश्वास के साथ कटारिया ज्वैलर्स द्वारा इंदौर में अपने तीसरे भव्य शोरूम का शुभारंभ कल
- रतलाम: राष्ट्रीय एकता दिवस एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में रक्तदान शिविर का आयोजन
- रतलाम: चांदी के कड़े के लिए महिला की हत्या, करमदी के कुएं में मिली महिला की लाश का मामला पुलिस ने सुलझाया- वृध्दा की गला दबाकर हत्या की और चांदी की कड़ियां लूट ली, रिश्तेदार ही निकले आरोपी…. बड़बड़ स्थित शराब दुकान में चोरी का भी खुलासा,आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम में डेढ़ माह पूर्व हुई थी छत के रास्ते घर में घुसकर सनसनीखेज लूट की वारदात, मंदसौर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा..
- रतलाम: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शहर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन… अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी लिया हिस्सा
- रतलाम: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कल सुबह ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन…
- रतलाम पुलिस की बड़ी सफलता — थाना कालुखेड़ा पुलिस द्वारा नाबालिक अपहृता को अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से सकुशल बरामद किया गया… “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत वर्ष 2025 में अब तक 451 बालक–बालिकाएँ खोजकर लौटाई परिजनों को मुस्कान
