रतलाम 22 अप्रैल (खबरबाबा. काम)। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 22 अप्रैल को भी जारी रहा। रतलाम के शास्त्री नगर स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए खासतौर पर ईवीएम मशीन को उसके सिद्धांत के साथ समझे। प्रशिक्षणार्थी इस बात से भलीभांति वाकिफ हो कि ईवीएम मशीन किस प्रकार काम करती है,उसके स्विच ऑन-ऑफ के पीछे के सिद्धांत क्या है, उसकी संपूर्ण प्रक्रिया को समझते हुए निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दल तैयार हो।
गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में विगत19 अप्रैल से पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का समापन 23 अप्रैल को होगा। द्वितीय चरण में भी करीब साढे तीन हजार मतदान कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। स्कूल के 10 कक्षों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक कक्ष में 02 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं। मास्टर ट्रेनर ईवीएम वीवीपैट मशीनों के साथ संपूर्ण प्रक्रिया समझाते हुए मतदान के विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से भी प्रश्न किए। उन्होंने खासतौर पर ईवीएम मशीन की जानकारी देते हुए प्रशिक्षणार्थियों की गंभीरता का भी जायजा लिया। प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम सत्र सुबह09:00 बजे से प्रारंभ होता है। द्वितीय सत्र दोपहर 02:30 बजे से आरंभ किया जाता है।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए हुए निर्देशों की जानकारी के साथ-साथ मतदान दल को निर्वाचन बूथ तैयार करने, 100 मीटर तथा 200मीटर में रखी जाने वाली सावधानियां, विभिन्न लिफाफे का संधारण, अमिट स्याही लगाने से लेकर पीठासीन अधिकारी की डायरी भरने व अन्य प्रपत्र की पूर्ति आदि की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण में दी जा रही है।
Trending
- रतलाम: दूषित पानी के वितरण का मामला-शहर में कांग्रेस का प्रदर्शन, मंत्री निवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प… 100 के लगभग हिरासत में
- रतलाम: शहर में बढ़ती वारदातों के बीच रात में पुलिस का चेकिंग अभियान, बेवजह घूम रहे 97 संदिग्धों को थानों में लाकर पूछताछ
- रतलाम: महंगी गाड़ियां चलाने के शौक ने बना दिया चोर , राजस्थान से चोरी की बुलेट पर रतलाम आकर चुराई रॉयल एनफील्ड, पुलिस ने बांसवाड़ा से आरोपी को दबोचा, दो चोरी की बुलेट जब्त
- रतलाम: ड्रग्स तस्करी पर रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 20 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त कर तस्कर को दबोचा
- रतलाम: नानी बाई का मायरा कथा को लेकर कल श्रीराम मंदिर से निकलेगी भव्य पोथी यात्रा, 6 से 10 जनवरी तक होगा आयोजन
- रतलाम: स्टेशन क्षेत्र में चाकूबाजी का आरोपी पुलिस अभिरक्षा में, 24 घंटे में पकड़ाया… एसपी अमित कुमार के निर्देश पर स्टेशन क्षेत्र में 24 घंटे का पुलिस पॉइंट बनाया
- रतलाम : लगातार वारदातों से दहशत में आमजन, 4 दिन में दूसरी चाकूबाजी… अपराधियों के हौसले बुलंद
- रतलाम: नए वर्ष के स्वागत के लिए तारक मेहता थीम पर जैन सोशल ग्रुप मैत्री की पार्टी,तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों में नजर आए सदस्य
