रतलाम,27 मार्च(खबरबाबा.काम)। वाहन दुर्घटना में बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। पीछे आ रहे परिवार के लोगों ने देखा और एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भिजवाया। मृतक दंपत्ति शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए गोवर्धन पिता नाथुलाल निनामा उम्र 35 वर्ष एवं पत्नी मांगुबाई निनामा निवासी सज्जनगढ़ (बिलपांक) को सोमवार-मंगलवार की रात उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक दंपति रिश्तेदारी में शादी कार्यक्रम होने पर घोडाघाट गए थे। वहां से लौट रहे थे ,उसी दौरान रत्तागिरी के पास अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी। पीछे परिवार के लोग आ रहे थे उन्होंने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार सुबह मृतकों का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। बिलपांक पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वृध्द ने घर में लगाई फांसी
रतलाम। नामली थाना क्षैत्र अंतर्गत ग्राम गुणावद में पुलिस आरक्षक दिनेश जाट के पिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के कारणों पता नहीं चल पाया है। आरक्षक रतलाम में निवासरत है जबकि मृतक पिता अपने बडे पुत्र के साथ ग्राम गुणावद में निवास कर रहे थे। जानकारी के अनुसार आरक्षक दिनेश जाट का पैतृक गांव गुणावद है। वहां उनके पिता मांगीलाल जाट एवं बडा भाई मुकेश जाट निवास करते है। मंगलवार सुबह मुकेश जाट के बच्चे दादाजी को चाय देने के लिए ऊपर की मंजिल पर बने कमरे पर पहुंचे तो मृतक फांसी पर लटके हुए थे। मामले की जानकारी मिलते ही नामली से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पंचनामा बना कर पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। बताया जाता है कि मृतक मांगीलाल जाट की पत्नी का 22 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नामली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
——————
Trending
- रतलाम: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कल सुबह ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन…
- रतलाम पुलिस की बड़ी सफलता — थाना कालुखेड़ा पुलिस द्वारा नाबालिक अपहृता को अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से सकुशल बरामद किया गया… “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत वर्ष 2025 में अब तक 451 बालक–बालिकाएँ खोजकर लौटाई परिजनों को मुस्कान
- रतलाम: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में युवा उत्सव- 2025…जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद करमचंदानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन
- रतलाम: प्रशासन और पुलिस के साथ चर्चा के बाद करणी सेना परिवार ने कल 31 अक्टूबर का आंदोलन स्थगित किया… जीवन सिंह शेरपुर ने कहा-प्रशासन ने हमारी सभी मांगों पर कार्रवाई की,इसलिए कल प्रदर्शन नहीं होगा
- रतलाम: ग्राम करमदी में खेत के कुएं में तैरती मिली महिला की लाश, पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: महापौर प्रहलाद पटेल का निर्णय-बाजार बैठक वसूली स्थगित, अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई… अधिकारियों को दिए निर्देश
- रतलाम: शहर कांग्रेस का दीप मिलन समारोह सम्पन्न, सम्मान समारोह का भी हुआ आयोजन
- रतलाम: माणकचौक थाना क्षेत्र में अवैध धंधो के खिलाफ कार्रवाई शुरू,70 हजार रुपए के साथ सट्टा करते पिता-पुत्र गिरफ्तार
