रतलाम 04 मई (खबरबाबा. काम) ।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार की शाम ‘‘वोट ए रतलाम’’ कार्यक्रम के माध्यम से शहरवासियों ने मतदान का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता के संदेश को पूरे शहर में प्रसारित करने के उद्देश्य से रोटरी गार्डन तिराहे से लेकर दो बत्ती घोड़ा चौराहा के मध्य आयोजित इस कार्यक्रम में आनंद, उत्सव के माध्यम से मतदान प्रक्रिया से जुड़ी कई विभिन्न गतिविधियों का समावेश था।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, एडीएम जितेंद्र सिंह चौहान सहित अधिकारियों ने उपस्थित लोगों का उत्साह बढ़ाया।आयोजन में मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए आदर्श मतदान केंद्र, ऑल वुमेंस पोलिंग बूथ, मतदान करने के दौरान बैलट यूनिट एवं वीवीपैट के प्रयोग से जुड़ी बारीकियों को उपस्थित मतदाताओं को विस्तार से समझाया गया। यहां उपस्थित नागरिकों ने प्रदर्शन मतदान कर वीवीपेट में अपने मतदान की सत्यता को भी परखा। आयोजन स्थल पर नागरिकों के मनोरंजन के लिए नासिक ढोल, मलखंभ, फूड जोन, कैमल एवं हॉर्स राइडिंग, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, सुमधुर संगीत के आयोजन भी रखे गए थे जिनका नागरिकों ने भरपूर आनंद लिया। लोकतंत्र की दीवार पर नागरिकों ने हस्ताक्षर कर मतदाता होने के गौरव को व्यक्त किया तथा मतदान का संकल्प भी लिया। सेल्फी पाइंट पर मतदान के संदेश के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही। कार्यक्रम स्थल पर 8 गुणा’ 10 इंच की बड़ी स्क्रीन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश भी प्रसारित किया जा रहा था। जिसे नागरिकों ने काफी पसंद किया।
Trending
- रतलाम: पुलिस पहुंची तो, चोर चौथी मंजिल पर पाइप में जाकर छुपा और फंस गया… 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ढूंढा और पीओपी तोड़कर निकालते हुए बचाई चोर की जान
- रतलाम:कागज से 200 के 6 नोट बनाकर दिखाएं,25 लाख बनाने का लालच देकर 6 लाख रुपए लाने को कहा, पोलोग्राउंड के पास से भोपाल के 4 लोग सहित 6 गिरफ्तार
- पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील,कहा-वही वस्तु खरीदें, जिसमें किसी देशवासी का पसीना हो, दुकानों पर लगाए जाएं स्वदेशी वस्तुओं के बोर्ड…75वें जन्मदिन पर धार में देश के पहले पीएम पार्क की सौगात
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल