नई दिल्लीः आज शेयर बाजार में शानदार उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज बाजार की तेजी के दौरान सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में शानदार तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 322 और निफ्टी 103 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान निफ्टी 9900 के पार निकल गया था और फिर से 10 हजारी होने के करीब पहुंचता दिख रहा है.
आज बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी लेकिन इसके बाद बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से हल्की मुनाफावसूली दिखी थी और बाजार लाल निशान में चला गया था. हालांकि दिन चढ़ते-चढ़ते ट्रेडर्स की तरफ से अच्छी खरीदारी के चलते बाजार में शानदार तेजी देखी गई और कारोबार बंद होते-होते बाजार में जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 321.86 अंक यानी 1.02 फीसदी की उछाल के साथ 31,770.89 पर जाकर बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 103.15 अंक यानी 1.05 फीसदी की उछाल के साथ 9,897.30 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान बाजार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.5 फीसदी की तेजी एफएमसीजी सेक्टर्स में देखी गई है. आज की तेजी में पीएसयू बैंक्स में 2.10 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई है. इसी की बदौलत बैंक निफ्टी भी करीब 1.5 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. वहीं मेटल शेयरों में 1.72 फीसदी का उछाल देखा गया है और ऑटो शेयरों में 1.68 फीसदी, फाइनेंशियल शेयरों में 1.38 फीसदी का उछाल देखा गया और निजी बैंकों में 1.22 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में बढ़त के हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है और 13 शेयरों में ही गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. टेक महिंद्रा का शेयर 4.43 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है और सिप्ला में 3.76 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई है. टाटा मोटर्स में 3.60 फीसदी की जोरदार तेजी देखी गई है.
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार की विभागीय सर्जरी-पता था तबादला सूची आएगी, लेकिन ऐसी आएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था…पहली बार शहर के सभी थानों में एक साथ बदलाव
- रतलाम: दिवाली होते ही जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारी इधर से उधर… शहर के चारों थाने प्रभावित
- रतलाम: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रतलाम में पुलिस स्मृति परेड का हुआ आयोजन
- रतलाम: पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की जा रही सख्त निगरानी, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- रतलाम: एनसीबी इंदौर ने रतलाम में अल्प्राज़ोलम बनाने वाली अवैध प्रयोगशाला का पर्दाफाश किया, 3.45 करोड़ की नियंत्रित ड्रग्स बरामद,दो गिरफ्तार
- पत्रकार दीप मिलन समारोह-कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा-औद्योगिक विकास के साथ विकसित रतलाम की परिकल्पना होगी पूर्ण, मीडिया करे सकारात्मक सहयोग
- श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की विद्यार्थी वेलफेयर सोसाइटी “सहाया” द्वारा दिया गया वोकल फोर लोकल का संदेश
- रतलाम में डेस्टिनेशन वेडिंग का एहसास — जेएमडी पैलेस बना शादियों का पसंदीदा वेन्यू,अपनों के संग ,सपनों जैसा आयोजन…