रतलाम,15अप्रैल(खबरबाबा.काम)। आज का युवा मोबाईल के गलत उपयोग में उलझा हुआ है,उसके सदुपयोग की राह को कम अपना रहा है।समाज व देश को आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग उचित रूप से किया जाना चाहिए।
उक्त विचार राजपूत बोर्डिंग् में श्री अवधेश प्रताप सिंह रावटी मित्रमंडल व राजपूत बोर्डिंग् सहयोग द्वारा आयोजित राजस्थान के प्रसिद्ध समाजसेवी व चिंतक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह “रेटा” द्वारा सोशल मीडिया के बढ़ते दुष्प्रभाव व क्षत्रिय की उत्तपत्ति से लेकर विभिन्न काल खंड में क्षत्रिय की भूमिका और क्षत्रिय कर्तव्यों के विषय में समाज जनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित श्री रेटा और संस्था कोषाध्यक्ष अजीत सिंह बोरदिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और माताजी व महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन व अतिथि परिचय नवनीत सिंह धारियाखेड़ी द्वारा किया गया।मुख्य वक्ता श्री रेटा द्वारा श्री वाल्मीकि रामायण सहित विभिन्न धर्म ग्रन्थों के माध्यम से उदाहरण सहित बड़े ही प्रभावी तरीके से कार्यक्रम में उपस्थित समाज की महिलाओं, युवतियों, युवक व वरिष्ठ जनों के मध्य रखी। आपने बताया कि आज का युवा अपना बहुमूल्य समय किस प्रकार मोबाइल फ़ोन के गलत इस्तेमाल में बिता रहे हैं। श्री रेटा ने समाज मे मातृ शक्ति की भूमिका पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुवे कहा कि एक माँ सिर्फ जन्म देने वाली नही है, वह सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करने वाली है। गर्भ में अभिमन्यु द्वारा चक्रव्यूह भेदने की कला सीखने वाले उदाहरण के माध्यम से यह समझाने का प्रयास किया कि गर्भधारण के पश्चात एक महिला की दिनचर्या और व्यवहार कैसा होना चाहिए। आपने भगवान श्री राम और महाराणा प्रताप के माता सबरी, निषादराज और भील योद्धा राणा पुंजा के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना के माध्यम से वर्तमान समय मे क्षत्रियों का सर्व समाज के प्रति पूर्वजों के समान ही व्यवहार होना चाहिए का दृष्टांत देते हुवे सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उद्बोधन के पश्चात प्रश्नकाल में श्री रेटा द्वारा विभिन्न प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिए गए। कार्यक्रम में संस्था सचिव श्री जी जी सिंह आम्बा, श्री महिपाल सिंह भैंसाड़ाबर, श्री शेर सिंह बोरदिया, श्री राजेन्द्र सिंह धारियाखेड़ी ,श्री तेजपाल सिंह राणावत, श्री राजेन्द्र सिंह रावटी , श्री जितेंद्र सिंह सरवन, श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह नौगांवा, श्री नरेन्द्र सिंह गोंदिशंकर श्री अर्जुन सिंह पंचेड , डॉ. श्री रुद्रप्रताप सिंह आम्बा कवि श्री बृजराज सिंह, श्री इंद्रजीत सिंह जौलाना करणी सेना की श्रीमती तृप्ति सिंह व श्रीमती निशा सिंह अमलेटा व राजपूत बोर्डिंग् के छात्रगण सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ, माताएं, बहने व युवा शक्ति उपस्थित थे। श्री सज्जन क्षत्रिय समाज परिषद समिति राजपूत बोर्डिंग् , आयोजक मंडल व उपस्थित समाज जन की तरफ से संस्था कोषाध्यक्ष अजीत सिंह बोरदिया व कार्यक्रम के संयोजक श्री अवधेश प्रताप सिंह रावटी द्वारा मुख्य अतिथि व वक्ता श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह रेटा का साफा श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। आभार अजीत सिंह बोरदिया द्वारा प्रकट किया गया।
Trending
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण
- रतलाम: सैलाना पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, खेतों में पहुंचकर जाना फसल का हाल,करिया में किसान चौपाल लगाई,कहा- सरकार किसानों के साथ खड़ी
- रतलाम: अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन, मंडी से पैदल रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे, मांगे नहीं मानने पर करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने दी आंदोलन की चेतावनी