कई बार लजीजदार खाने के चक्कर में लोग जरूरत से ज्यादा खा लेता हैं। जो बाद में पचाने में परेशानी होती है। जिससे जी मचलाने और घबराहट की परेशानी होने लगती है। कई बार गलत खान-पान और ज्यादा देर भूखे रहने से भी जी मिचलाने लगता है। दवाइयां खाने से बेहतर है कि कुछ घरेलूू उपाय अपना कर भी इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
1. नींबू
नींबू में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड जी मिचलाने से राहत दिलाता है। एक नींबू काटकर इसकी खूशबू लें। यह जी मिचलाने की भावना को कंरता है।
2. पिपरमिंट
पेट में गड़बड़ी होने पर पुदीने खाने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा सूती कपड़े पर पिपरमिंट तेल लगाकर मसूढ़ों पर लगाने से जी मिचलाने की परेशानी दूर हो जाती है।
3. अदरक
अदरक सेहत से जुड़ी बहुत सी परेशानियों को कम करने का काम करता है। जी मिचलाने पर अदरक वाली चाय पीने से भी फायदा मिलता है।
4. बेकिंग सोड़ा
रसोई में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोड़ा जी मिचलाने का समस्या से राहत दिलाने में मददगार है। जी मिचलाने के लिए आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोड़ा पानी में घोलकर पी लें। यह पेट का पी एच एसिड में बदलाव करता है। जिससे घबराहट और जी मिचलाने की परेशानी दूर हो जाती है।
5. मेडिटेशन
यह प्रक्रिया शरीर से जुड़ी बहुत सी समस्याओं पर नियत्रंण रखने का काम करती है। तनाव,घबराहट या फिर किसी तरह की कोई परेशानी महसूस करें तो मेडिटेशन का सहारा लें। इससे आप खुद को तंदुरूस्त महसूस करेंगी।
Trending
- रतलाम: पिता काम से गए और 12 साल का बेटा ट्रैक्टर चला कर ले गया,रास्ते में असंतुलित होकर पलटी खाया, बालक की दबने से मौत
- रतलाम: धर्मदास गण परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा कल 20 अप्रैल को रतलाम में
- रतलाम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में आए, कहा-रतलाम के विकास में सिंधिया परिवार पहले भी साथ था, आगे भी साथ रहेगा…. उद्योगपति राजेश पटेल, समाजसेवी गौरव जाट, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. डॉली मेहरा सहित अन्य का सम्मान
- रतलाम: वसूली में रतलाम यातायात पुलिस का प्रदेश में सातवां स्थान-1 से 15 अप्रैल तक 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
- रतलाम: प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: हाट रोड क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 09 जुआरियो को किया गिरफ्तार,14 हजार रुपए जब्त
- रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग
- रतलाम: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले जलाए