भारतीय पुरुष शटलरों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन जारी है। चीनी दबदबे को तोड़ते हुए भारतीय शटलर एक के बाद एक नई इबारत लिख रहे हैं। इसी का नतीजा है कि इस सत्र में अब एक बार फिर दो भारतीय खिताबी मुकाबले में आमने -सामने होंगे। यह मुकाबला होगा कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन पारूपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय में।
इन दोनों ने यूएस ओपन ग्रां प्रि बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल का टिकट कटाया। कश्यप ने एक घंटे और छह मिनट चले फाइनल में कोरिया के क्वांग ही हियो को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-21, 21-15, 21-16 से पराजित किया। प्रणय ने वियतनाम के टिन मिंह एनगुएन को आसानी से 21-14, 21-19 से शिकस्त दी।
मनु-सुमित की जोड़ी हारी : मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को हालांकि कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद ल्यू चिंग याओ और यांग पो हान की शीर्ष वरीय जोड़ी के हाथों 12-21,21 -12, 20-22 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
21महीने बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं कश्यप। अक्टूबर 2015 में पिंडली की चोट के कारण वह मैच के बीच से हट गए थे। 17 महीने बाद प्रणय भी किसी चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंचे हैं। पिछले साल मार्च में स्विस ओपन की ट्रॉफी जीतने के बाद यह उनका पहला फाइनल है।
02 बार मौजूदा सत्र में किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में दो भारतीय आमने-सामने होंगे। अप्रैल में किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत सिंगापुर ओपन के फाइनल में टकराए थे, जहां प्रणीत ने अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीता था।
03 ग्रां प्रि गोल्ड खिताब होगा भारतीय पुरुष शटलरों का यह इस सत्र का। समीर सैयद मोदी इंटरनेशनल और प्रणीत थाइलैंड ओपन जीत चुके हैं। 03 सुपर सीरीज खिताब भी भारतीय पुरुष शटलर इस सत्र में जीत चुके हैं। श्रीकांत ने इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में तो प्रणीत ने सिंगापुर में ट्रॉफी जीती।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह