ABP News > Business > शेयर बाजार में ऐतिहासिक उछाल, पहली बार निफ्टी 10 हज़ार के पार
शेयर बाजार में ऐतिहासिक उछाल, पहली बार निफ्टी 10 हज़ार के पार
नया इतिहास रचते हुए आज शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक पहली बार 10,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया और बंबई शेयर बाजार (बीएसई)के सूचकांक सेंसेक्स ने भी एक नए पायदान को छू लिया.
By: एबीपी न्यूज़/एजेंसी | Last Updated: Tuesday, 25 July 2017 11:51 AM Stock Market: Nifty crosses 10000 to hit record high
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में रिकॉर्ड स्तर पर तेजी जारी है. मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ और निफ्टी पहली बार 10,000 अंक के पार पहुंचा. तो वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स भी 32,374 अंकों के साथ अपनी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचा.
सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर
नया इतिहास रचते हुए आज शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक पहली बार 10,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया और बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के सूचकांक सेंसेक्स ने भी एक नए पायदान को छू लिया.
एनएसई का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सूचकांक सुबह के कारोबार में 44.90 अंक यानी 0.45% उछाल के साथ 10,011.30 अंक पर पहुंच गया. इसने अपने कल दिन में कारोबार के समय के 9,982.05 अंक के उच्चतम आंकड़े को पछाड़ते हुए 10,000 अंक का स्तर पार किया और एक नया इतिहास लिखा.
ब्रोकरों के अनुसार विदेशी पूंजी का सतत प्रवाह बने रहने और खुदरा निवेशकों की व्यापक खरीद से शेयर बाजारों में उछाल का रुख देखा गया. इसके अलावा बड़ी कंपनियों की अच्छी आय से भी बाजार में सकारात्मक धारणा देखी गई.
इसी प्रकार बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स भी 128.43 अंक यानी 0.39% चढ़कर 32,374.30 अंक के अब तक के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया. इसके अपने कल के 32,320.86 अंक के रिकॉर्ड हाई लेवल को पीछे छोड़ दिया. पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 341.47 अंक की बढ़त देखी गई है.
स्वस्थ तिमाही परिणामों की अपेक्षा और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते मंगलवार के शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 10,000 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 09.37 बजे 65.79 अंकों की बढ़त के साथ 32,311.66 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.10 अंकों की मजबूती के साथ 9,986.50 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 104.84 अंकों की मजबूती के साथ 32350.71 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,010.55 पर खुला.
Trending
- रतलाम: वसूली में रतलाम यातायात पुलिस का प्रदेश में सातवां स्थान-1 से 15 अप्रैल तक 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
- रतलाम: प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: हाट रोड क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 09 जुआरियो को किया गिरफ्तार,14 हजार रुपए जब्त
- रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग
- रतलाम: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले जलाए
- रतलाम : DP आभूषण लिमिटेड ने अनधिकृत रूप से शहर में लगा दिए 400 होर्डिंग और स्वागत द्वार, नगर निगम ने थमाया 1.80 लाख रुपए का नोटिस
- रतलाम : हाट रोड पर हुई चाकू बाजी घटना मे शामील 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरे राह किया था जानलेवा हमला
- रतलाम: प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत की दूसरी किस्त के लिए सरपंच मांग रहा था रिश्वत… 20 हजार लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा