रतलाम(खबरबाबा.काम)। करमदी रोड पर पेट्रोल पंप के आगे गुरुवार सुबह मार्निंग वाक पर निकली दो महिलाओं से हाथापाई कर मोटर साइकल सवार तीन अज्ञात बदमाश सोने के आभूषण लूट कर ले गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। बदमाश करीब पचास हजार रुपए मूल्य के जेवर लूट कर ले गए।
माणकचौक पुलिस के अनुसार बालाजी नगर निवासी संतोष पति विजय कुमार जैन ने लूट की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि वह अपनी पड़ौसी शरदा रौठाड़ के साथ रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब साढे पांच बजे करमदी रोड तरफ घुमने जा रही थी। दोनों करमदी रोड स्थित पेट्रोल पंप से कुछ दूर आगे पहुंचे थे, इसी दौरान सामने की और से एक काले रंग की मोटर साइकल पर तीन व्यक्ति उनके पास आए और महिलाओं से पुछा की कहां जा रहे हो। दोनों महिलाओं के अनुसार उन्होने जब कहा कि वे घुमने जा रहे है तो तीन बदमाश मोटर साइकल पर रतलाम की और चले गए। थोड़ी देर बाद तीनों बदमाश मोटर साइकल पर फिर आए। मोटर साइकल पर पीछे बैठे दोनों व्यक्ति उतरे और दोनों महिलाओं के साथ छिनाछपटी करने लगे। बदमाशों ने संतोष जैन के कान में पहने रखे दोनों टाप्स, गले की सोने की चेन, और शारदा राठौड़ के कान की बालिया छिन ली और मोटर साइकल पर भाग गए। माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। महिलाओं ने जो हुलिया बताया है, उस आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Trending
- पीएम किसान योजना सैचुरेशन के लिये शुरू होगा अभियान
- रतलाम:बड़ी कार्रवाई-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सायबर फ्रॉड में संलिप्त 3400 और मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाया ब्लॉक…अभी तक सायबर फ्रॉड से जुड़े 7900 मोबाइल नंबर्स ब्लाक किए
- रतलाम: ये कैसा मध्याह्न भोजन- बच्चों को खीर-पूरी की जगह परोसे मुट्ठीभर परमल और सेव, वीडियो हुआ वायरल
- रतलाम: भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा-2025: माहीजी के जल से बाबा महाकालेश्वर का होगा जलाभिषेक, 400 से अधिक कावड़ यात्री लेंगे हिस्सा
- रतलाम: बिलपांक पुलिस ने एमडी ड्रग्स की तस्करी करते राजस्थान के एक युवक को किया गिरफ्तार
- 18 दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताने के बाद आज धरती पर सकुशल लौटा भारत का बेटा शुभांशु…जीत की मुस्कुराहट के साथ हाथ हिलाकर किया अभिवादन
- रतलाम: NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने पर जिले के दो पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन,SI सत्येंद्र रघुवंशी निरीक्षक और आरक्षक राहुल जाट प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत
- रतलाम: निर्मला कान्वेंट में हुई इनवेस्टीचर सेरेमनी -हैड बॉय, हैड गर्ल, उत्कृष्य विद्यार्थी तक हुए पुरस्कृत