रतलाम(ख़बरबाबा.कॉम)।एक ऐसा भी वृक्ष है जिसके जड़ो के ऊपर लगी मिट्टी लगाने से कैंसर जैसी बीमारी ठीक हो जाती है । देश भर से सैकड़ो केंसर के मरीज यहां प्रतिवर्ष पहुचते है।
राजस्थान के कस्बे ओसिया के समीप स्थित एक छोटे से गॉंव भिकमकुंवर के पास टीले पर नवग्रह शांति का मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर के बाहर एक पेड़ लगा हुआ है । इस वृक्ष के जड़ो के ऊपर जमी मिट्टी को कैंसर वाले स्थान पर लगाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ठीक हो जाती है ।नवग्रह मंदिर के पुजारी का कहना है कि यहाँ देशभर से हर महीने सैकड़ो कैंसर के मरीज आते है और इस पेड़ की मिट्टी कैंसर वाली जगह पर लगाते है । मंदिर के पुजारी और वहाँ आने वाले भक्तों का कहना है कि इस चमत्कारी पेड़ की मिट्टी से आहार नली का कैंसर भी ठीक हो गया है।