रतलाम(खबरबाबा.कॉम)।रतलाम जिले के सैलाना में कांग्रेस नेता स्व. प्रभूदयाल गेहलोद के निधन पर शोक जताने आये पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह , अपने प्रवास के दौरान संवेदनाओं की बैसाखी पर सियासत भी कर गए है । दिग्गी राजा के इस दौरे ने रतलाम के कांग्रेसीयो में कुछ हद तक प्राण फूंके लेकिन निर्दलीय नेता पूर्व महापौर दादा को तबज्जो देकर उन कांग्रेस नेताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया जो बुरे वक़्त में भी कांग्रेस के पंजे को जीवित रखे है । दिग्गी राजा साहब के जाते ही स्थानीय कांग्रेस नेता अपने राजनैतिक भविष्य को लेकर चिंतित भी नजर आये। जो अलग अलग गुटो में चर्चा भी करते नजर आये । नेताओ का चिंतित होना लाज़मी भी है , सालो से कांग्रेस की सेवा करने वाले झंडे लगाने, दरी विछाने और भीड़ जुटाने में लगे रहने वाले नेता चुनाव के मौकों पर हाशिये पर आ जाते है और माखन मटकी कोई और फोड़ जाता है ।
कांग्रेस से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस से नाता तोड़ने वाले पूर्व महापौर पारस सकलेचा के घर जाकर दिग्गी राजा का यह कहना कांग्रेस को आपकी जरूरत है , आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस का उम्मीदवार होने की तरफ इंगित ही करता है । इस से ऐसा भी साबित होता है कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने वाले या तो नेता नही बचे है या फिर रतलाम में जितने भी कांग्रेस नेता है उन्हें कांग्रेस या दिग्गी राजा चुनाव के योग्य नेता नही मानते है ? दिग्गी राजा के दौरे के दौरान पार्टी के नेता और आम कार्यकर्ता भी नाराज नजर आये । श्री सिंह को सीधे सर्किट हाउस पर पहुँचना था लेकिन वे पूर्व महापौर के निवास पर पहुँच गये और कार्यकर्ता सर्किट हाउस पर राह देखते रहे । फिर सैलाना चले गए और लौट कर रतलाम तो आये लेकिन लौट कर रतलाम तो आये लेकिन एक नीजि कार्यक्रम में पँहुचे ओर कार्यक्रम से सीधे रेलवे स्टेशन पँहुचे । राजा साहब का इंतजार कर सर्किट हाउस से कार्यकर्ता और नेता वापस चले गए । एक कार्यकर्ता ने तो नाराजी व्यक्त करते हुए कहा कांग्रेस को मजबूत करने आये थे राजा साहब जो कार्यकर्ताओ से मिले बिना ही चले गए , हो गयी ना कांग्रेस मजबूत …..?
Trending
- पत्रकार वार्ता: क्रीड़ा भारती द्वारा चयनित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की माताओं को जिजामाता सम्मान से सम्मानित किया जायेगा- मंत्री चेतन्य काश्यप
- रतलाम: जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह कल रतलाम आएंगे, जानिए क्या रहेगा कार्यक्रम
- रतलाम: सीएसपी कार्यालय एवं 03 थानों को मिला ISO प्रमाण पत्र,डीआईजी के आतिथ्य में हुआ नवीन एस ए एफ बैरिक का शुभारंभ
- रतलाम: पुन: जिला अध्यक्ष बनने के बाद प्रदीप उपाध्याय ने भोपाल जाकर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री काश्यप से की मुलाकात
- रतलाम: क्राइम मीटिंग में एसपी अमित कुमार के सख्त तेवर- लापरवाही पर ली थाना प्रभारियों की जमकर क्लास… कई टीआई और विवेचकों को अर्थ दंड और शोकाज नोटिस… काम को लेकर टारगेट देकर कहा- अगली मीटिंग के पहले चाहिए रिजल्ट
- भोपाल: भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय द्वारा मंत्री चेतन्य काश्यप से सौजन्य भेंट
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में कई निर्णय-गरीब कल्याण मिशन के क्रियान्वयन की स्वीकृति…हर जिले में होगी पुलिस बैण्ड की स्थापना, इसके लिए 932 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति
- रतलाम: महंगाई का झटका ! दूध के दाम बढ़ाने के लिए दूध उत्पादक किसानों ने की बैठक, 9 रूपए दाम बढाने पर चर्चा… दाम नहीं बढ़ने पर हड़ताल की चेतावनी