रतलाम(खबरबाबा.कॉम)।रतलाम जिले के सैलाना में कांग्रेस नेता स्व. प्रभूदयाल गेहलोद के निधन पर शोक जताने आये पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह , अपने प्रवास के दौरान संवेदनाओं की बैसाखी पर सियासत भी कर गए है । दिग्गी राजा के इस दौरे ने रतलाम के कांग्रेसीयो में कुछ हद तक प्राण फूंके लेकिन निर्दलीय नेता पूर्व महापौर दादा को तबज्जो देकर उन कांग्रेस नेताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया जो बुरे वक़्त में भी कांग्रेस के पंजे को जीवित रखे है । दिग्गी राजा साहब के जाते ही स्थानीय कांग्रेस नेता अपने राजनैतिक भविष्य को लेकर चिंतित भी नजर आये। जो अलग अलग गुटो में चर्चा भी करते नजर आये । नेताओ का चिंतित होना लाज़मी भी है , सालो से कांग्रेस की सेवा करने वाले झंडे लगाने, दरी विछाने और भीड़ जुटाने में लगे रहने वाले नेता चुनाव के मौकों पर हाशिये पर आ जाते है और माखन मटकी कोई और फोड़ जाता है ।
कांग्रेस से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस से नाता तोड़ने वाले पूर्व महापौर पारस सकलेचा के घर जाकर दिग्गी राजा का यह कहना कांग्रेस को आपकी जरूरत है , आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस का उम्मीदवार होने की तरफ इंगित ही करता है । इस से ऐसा भी साबित होता है कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने वाले या तो नेता नही बचे है या फिर रतलाम में जितने भी कांग्रेस नेता है उन्हें कांग्रेस या दिग्गी राजा चुनाव के योग्य नेता नही मानते है ? दिग्गी राजा के दौरे के दौरान पार्टी के नेता और आम कार्यकर्ता भी नाराज नजर आये । श्री सिंह को सीधे सर्किट हाउस पर पहुँचना था लेकिन वे पूर्व महापौर के निवास पर पहुँच गये और कार्यकर्ता सर्किट हाउस पर राह देखते रहे । फिर सैलाना चले गए और लौट कर रतलाम तो आये लेकिन लौट कर रतलाम तो आये लेकिन एक नीजि कार्यक्रम में पँहुचे ओर कार्यक्रम से सीधे रेलवे स्टेशन पँहुचे । राजा साहब का इंतजार कर सर्किट हाउस से कार्यकर्ता और नेता वापस चले गए । एक कार्यकर्ता ने तो नाराजी व्यक्त करते हुए कहा कांग्रेस को मजबूत करने आये थे राजा साहब जो कार्यकर्ताओ से मिले बिना ही चले गए , हो गयी ना कांग्रेस मजबूत …..?
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- रतलाम: शहर के निजी स्कूल में छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने का मामला विधानसभा में उठा,जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने ध्यान आकर्षण के जरिए निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा भी उठाया…
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
- रतलाम: कल 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 20 नवनिर्मित कक्षों का होगा लोकार्पण,6.48 करोड़ की लागत से तैयार कक्ष विद्यार्थियों को किए जाएंगे समर्पित, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि
- शहर में बैखोफ बदमाश-स्टेशन रोड थाने से कुछ दूरी पर ही पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे युवक और उसके दोस्त पर चाकू से हमला, शराब पीने के लिए रुपए और मोबाइल मांगे,नहीं देने पर चाकू मारे,घटना के 16 घंटे बाद FIR…
- रतलाम: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लोगों से कुल 7.50 लाख की ठगी का मामला,आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: सुबह-सुबह सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन का अमला, आक्रोशित लोगों ने किया फोरलेन पर जाम,कई कि.मी. तक लगी वाहनों की लाइन
