रतलाम(खबरबाबा. कॉम)।कहते है स्कूल में पढ़ाई के साथ ही बेहत्तर स्वास्थ्य की भी जानकारी बच्चों को दी जाती है । लेकिन अमूमन सभी सरकारी स्कूलों में तो बच्चों को गन्दगी की पाठशाला में ही पढ़ना मजबूरी होता है। हाला की इन बच्चों का स्वच्छता रैली की भीड़ का हिस्सा बना कर जिम्मेदार अपने किसी स्वार्थो की पूर्ति कर अपने हाथों से अपनी पीठ जरूर थपथापा लेते है । शहर के प्राचीन स्कूलों में से एक सूरज पोल स्कूल में इन दिनों खतपतवार की फसल और गन्दगी के बीच सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ने आते है और शिक्षको को नोकरी की खातिर पढ़ने आना पढ़ता है । शनिवार को जब सरकार के ” मिले बाँचे” कार्यक्रम में टीचर के रूप में महापौर को पढ़ने आना था , बस फिर क्या था जिम्मेदारों को सफाई की याद आ गई । लिहाजा महापौर के स्कूल पहुंचने से पहले महापौर डॉ सुनीता यार्दे को निगम अमला स्कूल भेजना पड़ा, और सफाई करवाना पडी । दरअसल रतलाम का शासकीय सूरजपोर माध्यमिक विद्यालय आज भी राजवाड़ा परिसर के एक मैदान के पास लगी दिवार के पास कमरों में लगता है इस स्कूल में काफी समय से मैदान में साफ सफाई नही हुई ,जिसके कारण यहां बड़ी गाजर घांस स्कूल के सामने उग गयी और मच्छरों और गन्दगी ने स्वास्थ्य पर सवाल खड़े कर रखे थे । लेकिन आज इसी स्कूल में महापौर डॉ सुनीता यार्दे को क्लास लेना थी , बस फिर क्या था महापौर ने स्कूल जाने से पहले निगम अमले को स्कूल रवाना किया और क्लास शुरू होने के पहले गाजर घास साफ करवाई, हालांकि यह महापौर की जागरूकता नही बल्कि स्कूली बच्चो की खुशकिस्मत थी कि महापौर डॉ सुनीता यार्दे को इस स्कूल में पढ़ाने आना था , वरना स्कूल में सफाई की सुध लेने लंबे समय से कोई नही आया था , काश … महापौर जी और नेत्रत्वकर्ता शहर की सड़को पर कुछ कदम चल ले तो स्मार्ट सिटी का सपना देखने वाले शहर की उत्कृष्ट सड़को पर घटिया निर्माण के गड्ढे वाले जख्म और स्वच्छता में नम्बर वन के दावों की भी हक़ीक़त से रूबरू हो जाए ….?
Trending
- रतलाम: बस स्टैंड पर नहीं आती बसें, RTO को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं… अब जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन
- रतलाम: 15 दिसम्बर से रतलाम प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू होगा, उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए जनवरी में आवेदन होगें
- रतलाम: पुलिस ने 33 ग्राम MD ड्रग्स के साथ खरगोन और झाबुआ के 3 युवको को किया गिरफ्तार
- रतलाम: एक बार फिर चर्चाओं में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार…. कलेक्टर को लेकर यह क्या बोल गए… वीडियो आया सामने
- रतलाम: स्कूली बच्चे लेकर जा रहे ऑटो और बाइक की टक्कर,10 साल के बच्चे की मौत, बाजना- बांसवाड़ा रोड की घटना
- गीता जयंती पर भोपाल में छह हजार बटुक सस्वर गीता का पाठ करेंगे- मंत्री चेतन्य काश्यप, मोहन सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर से प्रदेशव्यापी जन कल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा,आयोजनों की तैयारी के सिलसिले में प्रभारी मंत्री श्री काश्यप ने ली जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कारवाई जारी-50 ग्राम एम.डी. के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की मौजूदगी में भाजपा मंडलों की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ…रतलाम शहर, सैलाना और आलोट की चुनाव प्रक्रिया कल