नई दिल्ली: बॉलीवुड अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में धमाकेदार कमाई की है. इस फिल्म ने पांच दिनों में 83 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर मिल रही इस सफलता से अक्षय कुमार काफी खुश हैं और एक वीडियो के जरिए उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया कहा है.
अपने सोशल मीडिया पोस्ट किए गए इस वीडियो संदेश में अक्षय कहते दिख रहे हैं, ”डायरेक्ट दिल से बोलूंगा. ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ मेरे लिए फिल्म नहीं है यह पिछले 1 साल में यह मेरे लिए एक जुनून सा बन गया था. यह फिल्म चलेगी या नहीं मुझे इस बात की चिंता नहीं थी. मेरा केवल एक ही लक्ष्य था कि यह खुले में शौच की परेशानी को घर-घर तक पहुंचाना है. आज आप लोगों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया है कि यह बॉक्स ऑफिस पर तो अपना काम कर ही रही है लेकिन एक और बहुत जरुरी बड़ा काम कर रही है. ये जो सदियों से खुले में शौच जाने की जो परंपरा है, बीमारी है, उसे ये धीरे-धीरे खत्म कर रही हैं.”
अक्षय ने इसमें आगे कह रहे हैं,  ”मुझे आपको यह बात बताने में दिल से खुशी हो रही है कि 8-9 महीने पहले एक रिपोर्ट के अनुसार 54 प्रतिशत लोग हमारे देश के खुले में शौच करते हैं लेकिन अब वो 54 प्रतिशत 34 प्रतिशत में बदल गया है आठ महीने के अंदर. फिल्म के माध्यम से ये मैंने इंटरटेनिंग तरीके से रख दी है.”
अक्षय ने इस फिल्म की सफलता को अपने फैंस के नाम कर दिया है. अक्षय ने कहा है,  ”अब इस फिल्म की सफलता मैं आप सभी के नाम करता हूं. हर उस बंदे के जिसने सोच बदली और शौच को अपनाया. मैं इस समस्या के नाम पर बात करना  बंद नहीं करूंगा. आप सभी भी इसे ना छोड़ें. मेरी फिल्म से जुड़े हर इंसान को थैंक्यू बोलना चाहूंगा.”
	Trending
	
				- रतलाम: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कल सुबह ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन…
- रतलाम पुलिस की बड़ी सफलता — थाना कालुखेड़ा पुलिस द्वारा नाबालिक अपहृता को अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से सकुशल बरामद किया गया… “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत वर्ष 2025 में अब तक 451 बालक–बालिकाएँ खोजकर लौटाई परिजनों को मुस्कान
- रतलाम: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में युवा उत्सव- 2025…जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद करमचंदानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन
- रतलाम: प्रशासन और पुलिस के साथ चर्चा के बाद करणी सेना परिवार ने कल 31 अक्टूबर का आंदोलन स्थगित किया… जीवन सिंह शेरपुर ने कहा-प्रशासन ने हमारी सभी मांगों पर कार्रवाई की,इसलिए कल प्रदर्शन नहीं होगा
- रतलाम: ग्राम करमदी में खेत के कुएं में तैरती मिली महिला की लाश, पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: महापौर प्रहलाद पटेल का निर्णय-बाजार बैठक वसूली स्थगित, अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई… अधिकारियों को दिए निर्देश
- रतलाम: शहर कांग्रेस का दीप मिलन समारोह सम्पन्न, सम्मान समारोह का भी हुआ आयोजन
- रतलाम: माणकचौक थाना क्षेत्र में अवैध धंधो के खिलाफ कार्रवाई शुरू,70 हजार रुपए के साथ सट्टा करते पिता-पुत्र गिरफ्तार
