नई दिल्लीः सैमसंग ने अपना W2017 फ्लिप फोन पिछले साल लॉन्च किया था और अब दक्षिण कोरियन कंपनी ने इसका सक्सेसर SM-G9298 लॉन्च किया है. SM-G9298 आका लीडर 8 में पहले के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और बेहतर कैमरे का साथ उतारा गया है.
नया सैमसंग SM-G9298 डुअल सिम सपोर्टिव है. इसमें 4.2 इंच की डुअल स्क्रीन दी है जिसमें से एक बाहर की ओर तो दीरी अंदर की ओर है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें दो क्वार्ड कोर के साथ स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट होगा. इसके साथ रही 4 जीबी की रैम दी गई.
कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.7अपर्चर के साथ आता है. वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/1.9 अपर्चर के साथ आता है. SM-G9298 में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G कनेक्टिविटी, यूसएबी, ब्लूटूथ, एनएफसी, GPS जैसे ऑप्शन दिए गए है. डिवाइस को पावर देने के लिए 2300mAh की बैटरी दी गई है. सैमसंग ने अपने पेमेंट गेटवे सैमसंग पे मिनी भी इस डिवाइस में दिया है जिसकी मदद से कार्डलेस पेमेंट की जा सकती है.
इसकी कीमत कंपनी की जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है.
Trending
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण
- रतलाम: सैलाना पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, खेतों में पहुंचकर जाना फसल का हाल,करिया में किसान चौपाल लगाई,कहा- सरकार किसानों के साथ खड़ी
- रतलाम: अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन, मंडी से पैदल रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे, मांगे नहीं मानने पर करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने दी आंदोलन की चेतावनी
- रतलाम: खेत में छुपा कर रखी थी अवैध शराब, पुलिस ने दबिश देकर जब्त की, आरोपी और उसके साथी मौके से भाग निकले
- रतलाम: बाजार में सब्जी खरीदने गई महिला को बदमाशों ने ठगा-कागज की गड्डी थमाकर सोने के आभूषण लेकर हुए चंपत
- रतलाम के दो युवक दाहोद में एम.पी. पासिंग की गाड़ी में ड्रग्स ले जाते हुए पकड़े गए,20 लाख का एम.डी. ड्रग्स जब्त