नई दिल्लीः सैमसंग ने अपना W2017 फ्लिप फोन पिछले साल लॉन्च किया था और अब दक्षिण कोरियन कंपनी ने इसका सक्सेसर SM-G9298 लॉन्च किया है. SM-G9298 आका लीडर 8 में पहले के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और बेहतर कैमरे का साथ उतारा गया है.
नया सैमसंग SM-G9298 डुअल सिम सपोर्टिव है. इसमें 4.2 इंच की डुअल स्क्रीन दी है जिसमें से एक बाहर की ओर तो दीरी अंदर की ओर है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें दो क्वार्ड कोर के साथ स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट होगा. इसके साथ रही 4 जीबी की रैम दी गई.
कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.7अपर्चर के साथ आता है. वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/1.9 अपर्चर के साथ आता है. SM-G9298 में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G कनेक्टिविटी, यूसएबी, ब्लूटूथ, एनएफसी, GPS जैसे ऑप्शन दिए गए है. डिवाइस को पावर देने के लिए 2300mAh की बैटरी दी गई है. सैमसंग ने अपने पेमेंट गेटवे सैमसंग पे मिनी भी इस डिवाइस में दिया है जिसकी मदद से कार्डलेस पेमेंट की जा सकती है.
इसकी कीमत कंपनी की जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है.
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे