रतलाम(खबरबाबा.कॉम)।सैलाना नगर परिषद में भाजपा की पराजय से जिले के राजनैतिक समीकरण बिगड़ने की शुरुआत समझा जा रहा है।पुरे जिले में अपना परचम लहराने वाली भाजपा के लिये सैलाना की हार आत्म मंथन करने वाली है । हाल की सैलाना नगर परिषद का चुनाव हाई कमान के लिये कोई प्रतिष्ठा का चुनाव नही था , लेकिन समझा जा रहा है कि पराज्य की यह छोटी चिंगारी विधान सभा चुनाव आते आते पूरे जिले में भड़क सकती है ।
सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष के लिये उम्मीदवार की घोषणा होते ही कहा जाने लगा था कि आपकी बार भाजपा के लिये यह राह कठिन है । भाजपा कांग्रेस दोनों ही महिला उम्मीदवार की चर्चा के बजाय दोनों के पतियों के व्यहवार की चर्चा चुनाव प्रचार में होती रही । आम जनता से व्यहवार के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी नम्रता राठौर के पति जितेंद्र सिंह राठौर का व्यहवार , भाजपा प्रत्याशी क्रांति जोशी के पति डॉ दीपक जोशी के व्हवार से ज्यादा सरल और कुशल होने की चर्चा सैलाना के मतदाताओं में थी । यह तो एक कारण था ही लेकिन सैलाना क्षेत्र के जमीनी कार्यकर्ताओ की उपेक्षा भाजपा में अंदुरनी गुटबाज़ी भी भाजपा की हार का प्रमुख कारण रही है । सैलाना चुनाव में प्रचार से दूर रहे स्थानीय जमीनी कार्यकर्ताओ की नाराजगी से यह तो स्पष्ट हो गया है कि जिले में कार्यकर्ताओं की उपेक्षाओं का ग्राफ काफी ऊंचा हो गया है।जो हालात दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्रित काल में कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओ की थी,ऐसे ही हालात भाजपा में दिखाई देंने लगे है।पार्टी पर विलासिता,अवसरवादिता और हवाबाज,नेतागिरी हावी हो गयी है।इसका खामियाजा कही 2018 के विधानसभा में पार्टी को भुगतना पड़े।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह