रतलाम(खबरबाबा.काम)। गुरुवार-शुक्रवार की रात को नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने लूट की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। बदमशों ने कार में सवार होकर इंदौर जा रहे एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर उनसे नगदी राशि एवं आभूषण लूट लिए। वारदात की जानकारी मिलने पर एसपी अमितसिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को बदमाशों की धरपकड़ के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार लूट की वारदात इंदौर के जवाहर मार्ग निवासी हाजी रमजान पठान 55 वर्ष और उनके परिवार के साथ हुई। हाजी रमजान, उनकी पत्नी सायनाबी और बेटी के साथ अजमेर गए थे। गुरुवार-शुक्रवार की रात को वे अजमेर से कार द्वारा इंदौर लौट रहे थे। रात करीब पौने दो बजे नामली थाना अंतर्गत बड़ौदा चौकी के पास मलेनी नदीं से कुछ मीटर की दूरी पर उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया। कार की स्टेपनी बदलने के दौरान परिवार कार से उतर गया। फरियादी के अनुसार इसी दौरान मौके पर आधा दर्जन से अधिक बदमाश आए और उन्होंने आते ही हाजी रमजान और उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाश परिवार के लोगों के पास स्थित एक खेत में ले गए और उनसे मारपीट कर नगदी और महिलाओं द्वारा पहन रखे आभूषण लूट लिए। लूट की वारदात के बाद बदमाश खेत के रास्ते मौके से भाग गए। मामले की जानकारी मिलने पर नामली थाना प्रभारी आर.सी. कोली बल सहित मौके पर पहुंचे और बदमाश के भागने वाले संभावित रास्तों पर सर्चिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।28 हजार नगद और आभूषण ले गए बदमाशलूट की वारदात के मामले में नामली थाना पुलिस ने हाजी रमजान पठान की शिकायत पर सात के करीब अज्ञात बदमाशों के लिए धारा 394 एवं 395 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बदमाश फरियादी से 28 हजार रुपए नगद, सोने की चेन, कान की दो झुमकियां, कान की बाली , दो अंगुठी लूट कर ले गए। लूटी गई सामग्री की किमत एख लाख रुपए से अधिक है।
Trending
- रतलाम: रेडक्रॉस सोसाइटी, अभिभाषक संघ व समता युवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में लगा स्वास्थ्य शिविर
- रतलाम: मुंबई पुलिस की रतलाम में कार्रवाई-जावरा पुलिस के साथ आपरेशन में 10 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी, दो गिरफ्तार
- रतलाम: समस्याओं को लेकर निगम कमिश्नर का घेराव,मंत्री पर टिप्पणी से नाराज़ हुए पूर्व बीजेपी पार्षद और रहवासी, कार छोड़ पैदल चले गए निगम आयुक्त
- रतलाम: दो बत्ती थाने के पीछे ही युवाओं के दो गुटों में भिड़ंत, चली लाठी-जमकर हुई मारपीट, वीडियो आया सामने…पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के क्वार्टर है यहां
- रतलाम: दिनदयाल थाना ने पकड़ी अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार,कार में हो रही थी तस्करी, 105 लीटर अवैध शराब जब्त
- रतलाम: काला-गौरा भैरव मंदिर में चोरी की वारदात,ताला तोड़ दानराशि ले गए बदमाश… सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद
- रतलाम: कोयला घाट पर दर्दनाक हादसा- ट्रक ने नियंत्रण खोया, रिवर्स होकर पिकअप को चपेट में लिया, रतलाम के दो लोगों सहित तीन की मौत
- रतलाम: बगीचे की बाउंड्री वॉल और भैरवजी का ओटला तोड़ने पर हंगामा, भाजपा पार्षदों के नेतृत्व में फोरलेन पर चक्काजाम
