रतलाम(खबरबाबा.काम)। गुरुवार-शुक्रवार की रात को नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने लूट की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। बदमशों ने कार में सवार होकर इंदौर जा रहे एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर उनसे नगदी राशि एवं आभूषण लूट लिए। वारदात की जानकारी मिलने पर एसपी अमितसिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को बदमाशों की धरपकड़ के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार लूट की वारदात इंदौर के जवाहर मार्ग निवासी हाजी रमजान पठान 55 वर्ष और उनके परिवार के साथ हुई। हाजी रमजान, उनकी पत्नी सायनाबी और बेटी के साथ अजमेर गए थे। गुरुवार-शुक्रवार की रात को वे अजमेर से कार द्वारा इंदौर लौट रहे थे। रात करीब पौने दो बजे नामली थाना अंतर्गत बड़ौदा चौकी के पास मलेनी नदीं से कुछ मीटर की दूरी पर उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया। कार की स्टेपनी बदलने के दौरान परिवार कार से उतर गया। फरियादी के अनुसार इसी दौरान मौके पर आधा दर्जन से अधिक बदमाश आए और उन्होंने आते ही हाजी रमजान और उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाश परिवार के लोगों के पास स्थित एक खेत में ले गए और उनसे मारपीट कर नगदी और महिलाओं द्वारा पहन रखे आभूषण लूट लिए। लूट की वारदात के बाद बदमाश खेत के रास्ते मौके से भाग गए। मामले की जानकारी मिलने पर नामली थाना प्रभारी आर.सी. कोली बल सहित मौके पर पहुंचे और बदमाश के भागने वाले संभावित रास्तों पर सर्चिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।28 हजार नगद और आभूषण ले गए बदमाशलूट की वारदात के मामले में नामली थाना पुलिस ने हाजी रमजान पठान की शिकायत पर सात के करीब अज्ञात बदमाशों के लिए धारा 394 एवं 395 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बदमाश फरियादी से 28 हजार रुपए नगद, सोने की चेन, कान की दो झुमकियां, कान की बाली , दो अंगुठी लूट कर ले गए। लूटी गई सामग्री की किमत एख लाख रुपए से अधिक है।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे