रतलाम(खबरबाबा.काम)। गुरुवार-शुक्रवार की रात को नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने लूट की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। बदमशों ने कार में सवार होकर इंदौर जा रहे एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर उनसे नगदी राशि एवं आभूषण लूट लिए। वारदात की जानकारी मिलने पर एसपी अमितसिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को बदमाशों की धरपकड़ के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार लूट की वारदात इंदौर के जवाहर मार्ग निवासी हाजी रमजान पठान 55 वर्ष और उनके परिवार के साथ हुई। हाजी रमजान, उनकी पत्नी सायनाबी और बेटी के साथ अजमेर गए थे। गुरुवार-शुक्रवार की रात को वे अजमेर से कार द्वारा इंदौर लौट रहे थे। रात करीब पौने दो बजे नामली थाना अंतर्गत बड़ौदा चौकी के पास मलेनी नदीं से कुछ मीटर की दूरी पर उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया। कार की स्टेपनी बदलने के दौरान परिवार कार से उतर गया। फरियादी के अनुसार इसी दौरान मौके पर आधा दर्जन से अधिक बदमाश आए और उन्होंने आते ही हाजी रमजान और उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाश परिवार के लोगों के पास स्थित एक खेत में ले गए और उनसे मारपीट कर नगदी और महिलाओं द्वारा पहन रखे आभूषण लूट लिए। लूट की वारदात के बाद बदमाश खेत के रास्ते मौके से भाग गए। मामले की जानकारी मिलने पर नामली थाना प्रभारी आर.सी. कोली बल सहित मौके पर पहुंचे और बदमाश के भागने वाले संभावित रास्तों पर सर्चिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।28 हजार नगद और आभूषण ले गए बदमाशलूट की वारदात के मामले में नामली थाना पुलिस ने हाजी रमजान पठान की शिकायत पर सात के करीब अज्ञात बदमाशों के लिए धारा 394 एवं 395 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बदमाश फरियादी से 28 हजार रुपए नगद, सोने की चेन, कान की दो झुमकियां, कान की बाली , दो अंगुठी लूट कर ले गए। लूटी गई सामग्री की किमत एख लाख रुपए से अधिक है।
Trending
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भोपाल जाकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, प्रचंड जीत पर दी बधाई
- रतलाम: विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
- रतलाम: यह खबर है काम की-अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है दो पहिया या चार पहिया वाहन तो 15 दिसंबर से पूर्व करा ले यहां काम, नहीं तो होगी कार्रवाई
- रतलाम: ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है – विधायक चेतन्य काश्यप- परिवारजनों ने मनाया जीत का जश्न- धन्यवाद सभा में कार्यकर्ताओं का माना आभार
- रतलाम: भाजपा विधायक चेतन्य काश्यप ने प्रचंड जीत के बाद विजय जुलूस में मतदाताओं को किया धन्यवाद ज्ञापित, शहर में दीपावली एवं होली एक साथ मनी,विभिन्न स्थानों पर मंचों से हुआ भव्य स्वागत