रतलाम(खबरबाबा.काम)। गुरुवार-शुक्रवार की रात को नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने लूट की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। बदमशों ने कार में सवार होकर इंदौर जा रहे एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर उनसे नगदी राशि एवं आभूषण लूट लिए। वारदात की जानकारी मिलने पर एसपी अमितसिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को बदमाशों की धरपकड़ के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार लूट की वारदात इंदौर के जवाहर मार्ग निवासी हाजी रमजान पठान 55 वर्ष और उनके परिवार के साथ हुई। हाजी रमजान, उनकी पत्नी सायनाबी और बेटी के साथ अजमेर गए थे। गुरुवार-शुक्रवार की रात को वे अजमेर से कार द्वारा इंदौर लौट रहे थे। रात करीब पौने दो बजे नामली थाना अंतर्गत बड़ौदा चौकी के पास मलेनी नदीं से कुछ मीटर की दूरी पर उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया। कार की स्टेपनी बदलने के दौरान परिवार कार से उतर गया। फरियादी के अनुसार इसी दौरान मौके पर आधा दर्जन से अधिक बदमाश आए और उन्होंने आते ही हाजी रमजान और उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाश परिवार के लोगों के पास स्थित एक खेत में ले गए और उनसे मारपीट कर नगदी और महिलाओं द्वारा पहन रखे आभूषण लूट लिए। लूट की वारदात के बाद बदमाश खेत के रास्ते मौके से भाग गए। मामले की जानकारी मिलने पर नामली थाना प्रभारी आर.सी. कोली बल सहित मौके पर पहुंचे और बदमाश के भागने वाले संभावित रास्तों पर सर्चिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।28 हजार नगद और आभूषण ले गए बदमाशलूट की वारदात के मामले में नामली थाना पुलिस ने हाजी रमजान पठान की शिकायत पर सात के करीब अज्ञात बदमाशों के लिए धारा 394 एवं 395 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बदमाश फरियादी से 28 हजार रुपए नगद, सोने की चेन, कान की दो झुमकियां, कान की बाली , दो अंगुठी लूट कर ले गए। लूटी गई सामग्री की किमत एख लाख रुपए से अधिक है।
Trending
- रतलाम: नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, शिक्षिका की मौत, बेटा घायल
- रतलाम: NEET-25 में अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट का धमाकेदार रिज़ल्ट, शानदार विजय जुलूस निकला, चयनित विद्यार्थियों का साफा पहनाकर सम्मान
- वृद्ध आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने जिले में किया बड़ा फेरबदल, 152 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले.. जानिए कौन-कौन हुआ प्रभावित
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को एक और सफलता,60 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 02 युवक गिरफ्तार
- रतलाम: राॅयल काॅलेज को मिली एम.फार्मा पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति,जिले का प्रथम महाविद्यालय
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रात भर चली पुलिस की कांबिंग गश्त: गुंडे बदमाशों और असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई,जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर की चेकिंग
- रतलाम: युवक ने स्कूटी पर मां के साथ जा रही बेटी पर किया कैंची से हमला,80 फीट रोड क्षेत्र की घटना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार