रतलाम(खबरबाबा.कॉम)। शनिवार को हुई जोरदार बारिश ने आमजन और किसानों चिंताओं को दूर करने के साथ ही जलस्त्रोतों में भी पानी का स्तर बढा दिया है। रविवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटे में जिले में औसत रुप से पौने तीन इंच बारिश दर्ज की गई। रतलाम में रविवार सुबह तक बारिश का आंकड़ा 28 इंच के आंकड़े के पास पहुंच गया हैं। जिले में औसत बारिश को देखे तो सवा 25 इंच के करीब बारिश इस वर्ष दर्ज की गई है। शनिवार को हुई बारिश के बाद धोलावाड़ जलाशय भी लबालाब हो गया है। जलाशय के जलस्तर को देखते हुए झामण नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षीत स्थानों पर पहुंचने की सूचना दी जा रही है।
शनिवार को हुई बारिश ने अगले वर्ष तक के लिए शहर के पेयजल के लिए जरुरी जलराशी की व्यवस्था कर दी है। शहर के पेयजल का मुख्य स्त्रोत धोलावाड़ जलाशय शनिवार को हुई बारिश खासकर रावटी और सैलाना में हुई जोरदार बारिश से लबालब की स्थिति में आ गया है। शनिवार शाम और रात को हुई जोरदार बारिश के बाद सरोज सरोवर(धोलावाड़) जलाशय में 19 अगस्त की रात 11 बजे तक 394.5 मीटर पानी आ चुका था, जो इसकी कुल क्षमता 395 मीटर से सिर्फ आधा मीटर कम है। जलस्तर को देखते हुए इसके बढऩे पर डेम के गेट खोलने की स्थिति को देखते हुए धोलावाड़ शीर्ष कार्य उपसंभाग के अनुविभागीय अधिकारी पी.सी.सांकला ने रावटी और सैलाना तहसील के ग्राम पंचायत घटालिया, बायड़ी, देवला, सादेड़ा, वासिन्द्रा और नाहरपुरा के सरंपचों को किनारे वाले क्षेत्रों में तत्काल सुरक्षात्मक कार्रवाई करने और डोंडी पिटवाकर लोगों को सुरक्षीत स्थान पर पहुंचाने के लिए कहा है। डेम के गेट खोलने की स्थिति में झामड़ नदीं का जलस्तर बढ सकता है। धोलावड़ जलाशय के जलस्तर की सतत निगरानी की जा रही है। जानकारों के अनुसार सरोज सरोवर में पानी एकत्रित करने की अधिकतम क्षमता 395 मीटर है। इससे अधिक जल संचय की व्यवस्था नहीं होने से बांध के गेट खोले जाते हैं। परंतु एक बार जलाशय 395 मीटर भरने पर रतलाम शहर के लिए करीब 2 साल तक पेयजल सप्लाय यहां से हो सकता है। परंतु कई बार सिंचाई के लिए उपयोग, पानी की चोरी, अत्याधिक वाष्पीकरण के कारण जल स्तर में औसत से अधिक और जल्दी गिरावट भी आ सकती है। इसके अलावा झाली तालाब, हनुमान ताल के जलस्तर में भी वृध्दी हुई है।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश