रतलाम(खबरबाबा.कॉम)। शनिवार को हुई जोरदार बारिश ने आमजन और किसानों चिंताओं को दूर करने के साथ ही जलस्त्रोतों में भी पानी का स्तर बढा दिया है। रविवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटे में जिले में औसत रुप से पौने तीन इंच बारिश दर्ज की गई। रतलाम में रविवार सुबह तक बारिश का आंकड़ा 28 इंच के आंकड़े के पास पहुंच गया हैं। जिले में औसत बारिश को देखे तो सवा 25 इंच के करीब बारिश इस वर्ष दर्ज की गई है। शनिवार को हुई बारिश के बाद धोलावाड़ जलाशय भी लबालाब हो गया है। जलाशय के जलस्तर को देखते हुए झामण नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षीत स्थानों पर पहुंचने की सूचना दी जा रही है।
शनिवार को हुई बारिश ने अगले वर्ष तक के लिए शहर के पेयजल के लिए जरुरी जलराशी की व्यवस्था कर दी है। शहर के पेयजल का मुख्य स्त्रोत धोलावाड़ जलाशय शनिवार को हुई बारिश खासकर रावटी और सैलाना में हुई जोरदार बारिश से लबालब की स्थिति में आ गया है। शनिवार शाम और रात को हुई जोरदार बारिश के बाद सरोज सरोवर(धोलावाड़) जलाशय में 19 अगस्त की रात 11 बजे तक 394.5 मीटर पानी आ चुका था, जो इसकी कुल क्षमता 395 मीटर से सिर्फ आधा मीटर कम है। जलस्तर को देखते हुए इसके बढऩे पर डेम के गेट खोलने की स्थिति को देखते हुए धोलावाड़ शीर्ष कार्य उपसंभाग के अनुविभागीय अधिकारी पी.सी.सांकला ने रावटी और सैलाना तहसील के ग्राम पंचायत घटालिया, बायड़ी, देवला, सादेड़ा, वासिन्द्रा और नाहरपुरा के सरंपचों को किनारे वाले क्षेत्रों में तत्काल सुरक्षात्मक कार्रवाई करने और डोंडी पिटवाकर लोगों को सुरक्षीत स्थान पर पहुंचाने के लिए कहा है। डेम के गेट खोलने की स्थिति में झामड़ नदीं का जलस्तर बढ सकता है। धोलावड़ जलाशय के जलस्तर की सतत निगरानी की जा रही है। जानकारों के अनुसार सरोज सरोवर में पानी एकत्रित करने की अधिकतम क्षमता 395 मीटर है। इससे अधिक जल संचय की व्यवस्था नहीं होने से बांध के गेट खोले जाते हैं। परंतु एक बार जलाशय 395 मीटर भरने पर रतलाम शहर के लिए करीब 2 साल तक पेयजल सप्लाय यहां से हो सकता है। परंतु कई बार सिंचाई के लिए उपयोग, पानी की चोरी, अत्याधिक वाष्पीकरण के कारण जल स्तर में औसत से अधिक और जल्दी गिरावट भी आ सकती है। इसके अलावा झाली तालाब, हनुमान ताल के जलस्तर में भी वृध्दी हुई है।
Trending
- रतलाम का गोल्ड काॅम्प्लेक्स मालवा ही नहीं पूरे देश में पहचाना जाएगा – विधायक चेतन्य काश्यप,- शहर के वार्ड क्रमांक 35, 39, 40 एवं 49 में पहुंची विकास यात्रा
- महंगी हुई होम और कार लोन की ईएमआई, RBI ने फिर बढ़ाया रेपो रेट
- रतलाम: शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश नगर में 15 साल के किशोर को चाकू मारकर घायल किया
- रतलाम: सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में विवाद, रेडीमेड व्यापारी युवक की चाकू मारकर हत्या
- रतलाम: दो बत्ती चौपाटी पर लट्ठ और बेसबॉल लिए युवकों का समूह कर रहा था हुड़दंग, मारपीट के लिए किसी युवक की कर रहे थे तलाश, पुलिस ने बलवे का प्रकरण किया दर्ज
- रतलाम: किराना दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आए बाइक सवार बदमाश और महिला के गले से सोने की चेन खींच कर भाग गए
- रतलाम: विभाजित भूखण्डों की समस्या के निराकरण को लेकर शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नियम में जल्द संशोधन की मांग
- भोपाल:प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्रियों को भी समान अधिकार का निर्णय,आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित के लिए सुराज नीति-2023 का अनुमोदन, मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक