नई दिल्लीः आज शेयर बाजार में शानदार उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज बाजार की तेजी के दौरान सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में शानदार तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 322 और निफ्टी 103 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान निफ्टी 9900 के पार निकल गया था और फिर से 10 हजारी होने के करीब पहुंचता दिख रहा है.
आज बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी लेकिन इसके बाद बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से हल्की मुनाफावसूली दिखी थी और बाजार लाल निशान में चला गया था. हालांकि दिन चढ़ते-चढ़ते ट्रेडर्स की तरफ से अच्छी खरीदारी के चलते बाजार में शानदार तेजी देखी गई और कारोबार बंद होते-होते बाजार में जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 321.86 अंक यानी 1.02 फीसदी की उछाल के साथ 31,770.89 पर जाकर बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 103.15 अंक यानी 1.05 फीसदी की उछाल के साथ 9,897.30 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान बाजार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.5 फीसदी की तेजी एफएमसीजी सेक्टर्स में देखी गई है. आज की तेजी में पीएसयू बैंक्स में 2.10 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई है. इसी की बदौलत बैंक निफ्टी भी करीब 1.5 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. वहीं मेटल शेयरों में 1.72 फीसदी का उछाल देखा गया है और ऑटो शेयरों में 1.68 फीसदी, फाइनेंशियल शेयरों में 1.38 फीसदी का उछाल देखा गया और निजी बैंकों में 1.22 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में बढ़त के हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है और 13 शेयरों में ही गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. टेक महिंद्रा का शेयर 4.43 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है और सिप्ला में 3.76 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई है. टाटा मोटर्स में 3.60 फीसदी की जोरदार तेजी देखी गई है.
Trending
- रतलाम: रेडक्रॉस सोसाइटी, अभिभाषक संघ व समता युवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में लगा स्वास्थ्य शिविर
- रतलाम: मुंबई पुलिस की रतलाम में कार्रवाई-जावरा पुलिस के साथ आपरेशन में 10 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी, दो गिरफ्तार
- रतलाम: समस्याओं को लेकर निगम कमिश्नर का घेराव,मंत्री पर टिप्पणी से नाराज़ हुए पूर्व बीजेपी पार्षद और रहवासी, कार छोड़ पैदल चले गए निगम आयुक्त
- रतलाम: दो बत्ती थाने के पीछे ही युवाओं के दो गुटों में भिड़ंत, चली लाठी-जमकर हुई मारपीट, वीडियो आया सामने…पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के क्वार्टर है यहां
- रतलाम: दिनदयाल थाना ने पकड़ी अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार,कार में हो रही थी तस्करी, 105 लीटर अवैध शराब जब्त
- रतलाम: काला-गौरा भैरव मंदिर में चोरी की वारदात,ताला तोड़ दानराशि ले गए बदमाश… सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद
- रतलाम: कोयला घाट पर दर्दनाक हादसा- ट्रक ने नियंत्रण खोया, रिवर्स होकर पिकअप को चपेट में लिया, रतलाम के दो लोगों सहित तीन की मौत
- रतलाम: बगीचे की बाउंड्री वॉल और भैरवजी का ओटला तोड़ने पर हंगामा, भाजपा पार्षदों के नेतृत्व में फोरलेन पर चक्काजाम
