सैन फ्रांसिस्कोः HBO पर आने वाले शो गेम ऑफ थ्रोन्स के चौथे एपिसोड के लीक होने के बाद अब हैकरों ने ‘ सीजन-7 के पांचवें एपिसोड की स्क्रिप्ट लीक कर दी है. जो 13 अगस्त रविवार को प्रसारित होने के लिए तैयार थी. साथ ही अमेरिका स्थित HBO टेलीविजन नेटवर्क से फिरौती की मांग की है.
एक रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि लीक हुई चीजों में HBO के कई आंतरिक दस्तावेज शामिल हैं, जिनमें बड़े अधिकारी के महीने भर के ईमेल, फाइनेंस बैलेंस शीट, रोजगार संबंधी समझौते और कामर्शियल और पीडीएफ (पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉर्मेट) शामिल हैं.
खबरों के मुताबिक हैकरों ने एचबीओ के अध्यक्ष व सीईओ रिचर्ड प्लेपर को एक चेतावनी भेजते हुए फिरौती के तौर पर उनसे छह महीने की तनख्वाह ‘बिटकॉइन’ में मांगी है, जो करीब 60 लाख डॉलर है. ऐसा नहीं करने पर उन लोगों ने लीक करना जारी रखने की धमकी दी है.
अपने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में प्लेपर ने कहा था, “कई लोगों ने हमारा ईमेल सिस्टम को लेकर चिंता जाहिर की है, इस समय हम यह नहीं मानते कि हमारी पूरे ईमेल सिस्टम से समझौता किया गया है, लेकिन फोरेंसिक जांच चल रही है.”
हैकरों ने HBO को भेजे लेटर में लिखा है, “हमारी मांग साफ है और इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. हम आपके डेटा को लीक करने से रोकने के लिए डॉलर्स की मांग कर रहे हैं.HBO बाजार रिसर्च के लिए 1.2 करोड़ डॉलर खर्च करता है और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के विज्ञापन पर 50 लाख डॉलर खर्च करता है, इसलिए अपने विज्ञापन के लिए एक और बजट के रूप हमारे बारे में सोच लें. लीकेज आपका सबसे खराब दुस्वप्न होगा, इसलिए समझदारीभरा फैसला करें.”
हैकरों ने कहा है कि यह उनके लिए एक गेम है. वे HBO को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं, वे HBO की बड़ी आय के छोटे से हिस्से में उनका साझीदार बनना चाहते हैं.
इस बीच HBO के प्रवक्ता जेफ कसन ने कहा है कि कंपनी और डेटा रिकवर किए जाने की उम्मीद कर रही है और फोरेंसिक समीक्षा जारी है.
इससे पहले एक घटना में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ सीजन-7 की चौथी कड़ी इसके प्रसारण के ठीक दो दिन पहले चार अगस्त को स्टार इंडिया से ऑनलाइन लीक हो गई थी.
Trending
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल