नई दिल्लीः जियो फोन अपने स्मार्ट फीचर के लिए काफी चर्चा है. इसके ऐलान भर से देशभर के स्मार्टफोन मेकर और टेलीकॉम कंपनियां तैयारियों में जुट गई हैं. रिलायंस की 40 वीं एजीएम में जियोफोन को लॉन्च किया गया और इसे 0 इफेक्टिव कीमत में उतारा गया है जो 1500 के रिफंडेबल सेक्योरिटी के साथ आएगा.
इसके साथ ही खबर सामने आई थी कि जियोफोन में व्हाट्सएप नहीं चलाया जा सकेगा. भारत में 200 मिलियन व्हाट्सएप के एक्टिव यूजर्स हैं. ऐेसे में जियोफोन का इसे सपोर्ट ना करने कस्टमर्स को निराश करने वाला था. इस बीच Factor Daily की एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसके मुताबिक जियो व्हाट्सएप का स्पेशल टेलर्ड वर्जन उतार सकता है.
खबर के मुताबिक जियो और व्हाट्सएप जियोफोन के लिए एप के लाइट वर्जन पर काम करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि ये बातचीत अभी प्ररंभिक रुप में है. संभव है कि दोनों कंपनियां मिलकर एक व्हाट्सएप का ऐसा वर्जन डिजाइन करें जिसे जियोफोन सपोर्ट कर सके.
जियो के एक खास सूत्र के मुताबिक हमारी बातचीत जारी है, इस एप को लेकर कुछ टेक्निकल चैलेंज हैं. एक ऐसा वर्जन लाना होगा जो जियो फोन पर काम कर सके.
क्यो जियोफोन नहीं कर सकता व्हाट्सएप सपोर्ट?
रिलायंस का जियोफोन फायरफॉक्स के फोर्क्ड वर्जन पर चलने वाले kaiOS पर चलता है. ऐसे में व्हाट्सएप ये ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट नहीं करता और अगर जियो अपने यूजर्स को व्हाट्सएप सपोर्ट देना चाहता है तो उसे इसका नया टेलर्ड वर्जन यानी स्पेशल वर्जन लाना होगा.
जियो फोन को पाने के लिए कस्टमर को 1500 रुपये का सेक्योरिटी अमाउंट देना होगा जो 36 महीने या तीन साल के बाद रिफंडेबल होगा. साथ ही कंपनी ने 153 रुपये का नया टैरिफ प्लान उतारा है. जिसमें दावा किया गया कि अनलिमिटेड डेटा और कॉल मिलेगी. लेकिन खबरों की मानें तो इस फोन पर 500 एमबी तक ही 4G स्पीड डेटा का इस्तेमाल किया जा सकेगा. ये डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट एक्सेस तो किया जा सकेगा लेकिन स्पीड कम हो जाएगी.
रिलायंस की एजीएम के दौरान चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि 153 रुपये के रिचार्ज पर जियो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और डेटा मिलेगा. लेकिन इसमें थोड़ा ट्विस्ट है. डेटा अनलिमिटेड तो होगा लेकिन 500 एमबी तक ही 4G स्पीड मिलेगी.
The Jio Phone में क्या होगा खास?
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये वॉयस कमांड पर चलता है. वॉयस कमांड के जरिए इस फोन में कल, मैसेज, और गूगल सर्च किया जा सकता है. फोन में जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक एप पहले से डाउनलोड होगा. जियो की तरफ से लॉन्च किया गया फीचर फोन मल्टीमीडिया खूबियों से लैस होगा. फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा.
फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स फोन में तस्वीरें और मल्टीमीडिया फाइल्स जैसे की वीडियो और म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही फोन में एफएम रेडियो के अलावा बेसिक कैमरा भी दिया गया है. कैमरा के मेगापिक्सल को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. भारतीय यूजर्स के मद्देनजर इस फोन में 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है.
Trending
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम में गुंडे बदमाशों के खिलाफ रात भर चली पुलिस की काबिंग गश्त, लंबे समय से फरार 19 स्थाई वारंट और 58 गिरफ्तारी वारंट किए तामील… ढाबों, होटल एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुई चैकिंग
- रतलाम: पुलिस ने घेराबंदी कर रोका पिकअप वाहन, 40 पेटी अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को मिला अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी अमित कुमार ने प्रदान किए पदक
- रतलाम: हत्या – पुलिया के नीचे पाइप के अंदर मिली लाश, पत्थरों से कुचला…. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: पोथी पूजन यात्रा के साथ हुआ चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ
- रतलाम: पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, घर का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड… तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद… जानिए पुलिस ने किस तरह किया मामले का पर्दाफाश और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कहां गए, क्या किया…