रतलाम(खबरबाबा.काम)। किसान आंदोलन के दौरान हुए डेलनपुर उपद्रव के मुख्य आरोपियों में शामिल और तीसरे इनामी आरोपी भगवतीलाल पाटीदार ने भी मंगलवार को रतलाम न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। उसे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी ने 12 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे 13 अगस्त तक पुलिस रिमांड में देने का आग्रह किया था, लेकिन न्यायालय ने केस डायरी में रिमांड की वास्तविक आवश्यकता का अभाव होने से पुलिस का आवेदन निरस्त कर दिया।
डेलनपुर कांड का आरोपी भगवती पाटीदार मंगलवार सुबह 11 बजे बाद कोर्ट पहुंचा और समर्पण कर दिया। भगवती की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही पुलिस को समर्पण किए जाने की भनक तक नही लगी। भगवती के कोर्ट पहुंचने की सूचना के बाद स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान के साथ थाना औद्योगिक क्षेत्र पर पदस्थ एसआई रमेश गोस्वामी न्यायालय पहुंचे थे। पुुलिस ने न्यायालय से रिमांड देने के लिए आग्रह किया। पुलिस द्वारा भगवती का रिमांड मांगने पर न्यायालय ने उसे अस्वीकार कर दिया और आरोपी को 12 अगस्त कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। आदेश में कहा गया कि पुलिस का आवेदन औपचारिक प्रकृति का प्रतित हो रहा है। यह दर्शित नहीं होता कि जांच के दौरान साक्ष्य संकलित करने के लिए पुलिस को अभियुक्त की वास्तव में जरुरत है। भगवती के पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ ने भी न्यायालय में समर्पण किया था। पुलिस घटना के बाद से धाकड़ व भगवती को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास करने की बात कह रही थी, लेकिन वह विफल रही और दोनों मुख्य आरोपियों ने स्वंय ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश