रतलाम(खबरबाबा.काम)। किसान आंदोलन के दौरान हुए डेलनपुर उपद्रव के मुख्य आरोपियों में शामिल और तीसरे इनामी आरोपी भगवतीलाल पाटीदार ने भी मंगलवार को रतलाम न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। उसे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी ने 12 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे 13 अगस्त तक पुलिस रिमांड में देने का आग्रह किया था, लेकिन न्यायालय ने केस डायरी में रिमांड की वास्तविक आवश्यकता का अभाव होने से पुलिस का आवेदन निरस्त कर दिया।
डेलनपुर कांड का आरोपी भगवती पाटीदार मंगलवार सुबह 11 बजे बाद कोर्ट पहुंचा और समर्पण कर दिया। भगवती की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही पुलिस को समर्पण किए जाने की भनक तक नही लगी। भगवती के कोर्ट पहुंचने की सूचना के बाद स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान के साथ थाना औद्योगिक क्षेत्र पर पदस्थ एसआई रमेश गोस्वामी न्यायालय पहुंचे थे। पुुलिस ने न्यायालय से रिमांड देने के लिए आग्रह किया। पुलिस द्वारा भगवती का रिमांड मांगने पर न्यायालय ने उसे अस्वीकार कर दिया और आरोपी को 12 अगस्त कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। आदेश में कहा गया कि पुलिस का आवेदन औपचारिक प्रकृति का प्रतित हो रहा है। यह दर्शित नहीं होता कि जांच के दौरान साक्ष्य संकलित करने के लिए पुलिस को अभियुक्त की वास्तव में जरुरत है। भगवती के पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ ने भी न्यायालय में समर्पण किया था। पुलिस घटना के बाद से धाकड़ व भगवती को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास करने की बात कह रही थी, लेकिन वह विफल रही और दोनों मुख्य आरोपियों ने स्वंय ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे