रतलाम(खबरबाबा.काम)। किसान आंदोलन के दौरान हुए डेलनपुर उपद्रव के मुख्य आरोपियों में शामिल और तीसरे इनामी आरोपी भगवतीलाल पाटीदार ने भी मंगलवार को रतलाम न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। उसे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी ने 12 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे 13 अगस्त तक पुलिस रिमांड में देने का आग्रह किया था, लेकिन न्यायालय ने केस डायरी में रिमांड की वास्तविक आवश्यकता का अभाव होने से पुलिस का आवेदन निरस्त कर दिया।
डेलनपुर कांड का आरोपी भगवती पाटीदार मंगलवार सुबह 11 बजे बाद कोर्ट पहुंचा और समर्पण कर दिया। भगवती की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही पुलिस को समर्पण किए जाने की भनक तक नही लगी। भगवती के कोर्ट पहुंचने की सूचना के बाद स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान के साथ थाना औद्योगिक क्षेत्र पर पदस्थ एसआई रमेश गोस्वामी न्यायालय पहुंचे थे। पुुलिस ने न्यायालय से रिमांड देने के लिए आग्रह किया। पुलिस द्वारा भगवती का रिमांड मांगने पर न्यायालय ने उसे अस्वीकार कर दिया और आरोपी को 12 अगस्त कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। आदेश में कहा गया कि पुलिस का आवेदन औपचारिक प्रकृति का प्रतित हो रहा है। यह दर्शित नहीं होता कि जांच के दौरान साक्ष्य संकलित करने के लिए पुलिस को अभियुक्त की वास्तव में जरुरत है। भगवती के पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ ने भी न्यायालय में समर्पण किया था। पुलिस घटना के बाद से धाकड़ व भगवती को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास करने की बात कह रही थी, लेकिन वह विफल रही और दोनों मुख्य आरोपियों ने स्वंय ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
Trending
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम मऊ शिविर सम्पन्न, 232 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने रतलाम में ली विस्तारित पदाधिकारियों की बैठक, किया यह आह्वान… वरिष्ठ नेताओं से भी की मुलाकात
- रतलाम दौरे पर आए भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री से मिले अभाविप के पूर्व पदाधिकारी, किया स्वागत
- रतलाम ने दौड़ कर दिया अहिंसा, एकता और शांति का संदेश, उत्साह के साथ अहिंसा रन संपन्न
- रतलाम: चाकूबाजी करने वाले आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही, पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
- रतलाम: एक ही पेड़ पर लटके मिले नाबालिग युवती और युवक के शव, शनिवार को आने वाली थी युवती की बारात
- रतलाम: मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा,वध के लिए ले जा रहे थे मवेशी, दो युवक पकड़ाए
- रतलाम: स्व.महेन्द्र जी गादिया की स्मृति में चलित जल मंदिर उद्घाटन के साथ जैन सोश्याल ग्रुप युथ ने नवीन सत्र का किया शुभारंभ