रतलाम(खबरबाबा. कॉम)।इंदौर से चल कर रतलाम आने वाली चार्टर्ड बस और कार में भिड़ंत हो गयी , हादसे के बाद हुए विवाद के समय मौजूद पुलिस तमाशबीन नज़ारा देखती रही । बस में सवार एक यात्री से मिली जानकारी मुताबिक चार्टर्ड बस गीता भवन इंदौर से आज शाम करीब 8 बजे रतलाम के लिये रवाना हुई थी । रात करीब 8.50 बजे बस जैसे ही तेज रफ्तार से ए बी रोड़ बायपास पँहुची वही एक कार बस के सामने आ कर टक्करा गयी , वह तो अच्छा हुआ की बस चालक ने तत्काल ब्रेक लगा कर कंट्रोल कर लिया , नही तो बड़ा हादसा हो सकता था । बताया जाता है कि कार में चार लोग थे जो शराब के नशे में बताए गए है , इन लोगो ने बस चालक , क्लीनर , और एक यात्री के साथ मारपीट की लेकिन वहां मौजूद पुलिस मारपीट , और विवाद का दर्शक की तरह लुफ्त लेती रही।यह एक बड़ा सवाल है कि उन्होंने पुलिस के सामने कैसे हाथ उठा दिया,कोन थे वो लोग? ऐसी पुलिस से नागरिक किस तरह की सुरक्षा की आस रखेगी। हादसे में चार्टर बस का अगला हिस्सा क्षति ग्रस्त हुआ है । बस रात 11 बजे तक रतलाम आती है , जो हादसे के कारण आज देरी से रतलाम आयेगी । अच्छा तो यह हुआ की हादसे में कोई हताहत नही हुआ है ।