रतलाम(खबरबाबा.काम)। शुक्रवार को बिलपांक थाना क्षैत्र अंतर्गत सरवड़-जमुनिया में एक सड़क हादसे में पीकअप पर सवार सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां दो गंभीर घायलों को भर्ती किया गया है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सभी घायल पिकअप वाहन से महाराष्ट्र के कोलहापुर से मंदसौर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गए।
पुलिस के अनुसार हादसे में मंदसौर के भानपुरा क्षेत्र के गणेशपुरा निवासी राहुल गामड़ 25, गरोठ निवासी मानसिंह बंजारा 22, कुंडाखेड़ा निवासी अर्जुन 22, झालावाड़ के कोद निवासी दुलेसिंह 40, गरोठ निवासी तुफानसिंह 28, गरोठ के भीलखेड़ी निवासी जगदीश बंजारा 40 व गणेशपुरा निवासी भरतलाल 24 को चोट आई है। घायलों में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायलों ने बताया कि वह 16 लोग साथ में थे। सभी महाराष्ट्र्र के कोलहापुरा से गुरुवार को मंदसौर के लिए निकले थे। रतलाम में सरवड़-जमुनिया के समीप वाहन चालक ने ट्रक को ओवरटेक करना चाहा, इस दौरान अचानक से सड़क पर भैंस आ गई, जिससे उनकी गाड़ी टकराकर पलट गई।