रतलाम(खबरबाबा.कॉम)।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस तथा स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी सालगिरह पर रविवार को सेवा दिवस मनाया गया । सुबह कालिका माता मंदिर परिसर में श्रमदान का आयोजन किया गया । आयोजन में माता मंदिर परिसर की सफाई कर श्रमदान करने महापौर सहित जनप्रतिनिधी और समाज सेवी पँहुचे । आयोजन में महापौर डॉ सुनीता यार्दे ने अपने आप को श्रमदान से पूरी तरह दूर ही रखा । आयोजन में पार्षद सहित अन्य हाथो में झाड़ू थामे श्रमदान करते नजर आये । लेकिन महापौर सिर्फ श्रमदान को लेकर दिशा निर्देश देती रही , इसी बीच फोटो सेशन हुआ और महापौर ने इति श्री कर रवाना हो गयी । एक तरफ देश के प्रधान मंत्री से लेकर तमाम जनप्रतिनिधी स्वच्छ भारत अभियान में स्वयं झाड़ू लगा कर स्वछ्ता के प्रति जागरूकता पैदा कर रहे है , शहर के प्रथम नागरिक श्रमदान से दूर हो कर सवालिया निशान ही लगा रही है जिसकी शहर में चर्चा है ।
Trending
- Earthquake: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, नेपाल था केंद्र, दहशत में घरों से निकले लोग,नेपाल में घरो में नुकसान की खबरें
- रतलाम: अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी ,ढाबा संचालक की मौत, एक घायल, एक अन्य हादसे में ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से महिला की मौत
- प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण