रतलाम(खबरबाबा.काम)। कलेक्टोरेट परिसर स्थित एसबीआई के एटीएम से लाखों रुपए चोरी होने के मामले में पुलिस की जांच जारी है। एसपी अमित सिंह के अनुसार चोरी के मामले में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे है। जल्द ही पुरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस की जांच एटीएम में रुपए लोड करने वाले कर्मचारियों और जानकारों के आसपास ही चल रही है। पुलिस को एटीएम से संबधित कुछ व्यक्तियों के ही चोरी में शामिल होने की आशंका है। वहीं एटीएम की जांच के लिए रविवार को एटीएम में रूपए लोड करने का काम करने वाली एंजेसी के अधिकारी और इंजीनियर रतलाम आए और एटीएम की जांच कर रुपए का मिलान किया। पुलिस के अनुसार मिलान के बाद एटीएम से कुल 21 लाख 16 हजार की रकम चोरी होने का आकंड़ा की पुष्टी हुई है।
जांच अधिकारी और स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ एसआई आशीष पाल ने बताया कि एटीएम में रुपए लोड करने का काम राइटर सेफ गार्ड कंपनी के पास है। रविवार को कंपनी के इजीनियरों ने बैंक अधिकारियों की मौजुदगी में एटीएम खोला और जांच की। प्रारंभिक रुप से एटीएम को चाबी और पासवर्ड से ही खोले जाने की बात सामने आई है। रुपयों का मिलान करने के बाद 21 लाख 16 हजार रुपए एटीएम में कम मिले है। चोरी एटीएम से सारा केश नहीं ले गए है। पुलिस इस मामले में संदिग्धों से लगातार पुछताछ कर रही है। एटीएम से जुड़े कर्मचारियों पर शक है, इसलिए संबधित लोगों को पुछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। इस मामले में पुलिस सभी बैंकों को पत्र लिखकर एटीएम में स्पष्ट विजुअल वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश जारी करने जा रही है। यदि उक्त एटीएम और उसके बाहर भी स्पष्ट तस्वीर कैद करने वाला कैमरा होता तो प्रकरण को सुलझाने में काफी मदद मिल सकती थी। इधर सूत्र बताते है कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, आरोपियों के हाथ आते ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह