एप्पल आइफोन की 10वीं वर्षगांठ पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में आइफोन-8 के दो नए मॉडल लांच किए गए। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इसके अलावा एप्पल की नई स्मार्टवॉच और 4के हाइ डिफिनेशन टेलीविजन भी पेश किए। इस दौरान कुक ने कहा कि नए हैंडसेट आइफोन-8 और बड़े आकार वाला आइफोन-8 प्लस आगे बढ़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। नया मॉडल ग्लास-बॉडी डिजाइन का है और इसमें अन्य कई सुधार किए गए हैं। एप्पल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट फिल शिलर ने कहा कि नए डिवाइस बेहतर पावर और ग्राफिक्स से लैस हैं। यह फोन धूल और पानी से भी सुरक्षित हैं। टिम कुक ने बताया कि एप्पल वाच प्रतिस्पर्धी रोलेक्स और फोसिल के मुकाबले दुनिया सबसे ज्यादा बिकने वाली घड़ी बन गई है। इसके बिजनेस में बीते साल के मुकाबले 50 फीसद का इजाफा हुआ है।
नई स्मार्टवाच और 4के हाइ डिफिनेशन टेलीविजन भी किए पेश
एप्पल वाच सीरीज 3 की खासियतें बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी अपनी मोबाइल कनेक्टिविटी है जिससे यूजर बगैर स्मार्टफोन के फोन कॉल, म्यूजिक और अन्य फंक्शन से कनेक्ट कर सकेगा। यह आपकी रेस्टिंग और हार्ट रेट को कैलकुलेट कर सकेगी। यदि आपकी हार्ट रेट बढ़ता है तो यह आपको इसकी जानकारी देगी। यदि आप लंबे समय तक इनएक्टिव रहते हैं, तब भी वाच आपको बताएगी। वाच में अब मैप की भी सुविधा होगी। इसके अलावा आप 4 करोड़ गाने भी एप्पल वाच पर स्ट्रीम कर सकेंगे। सेल्युलर के साथ ‘एप्पल वाच सीरीज 3’ की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 25,546 रुपये रखी गई है। एप्पल वाच सीरीज 3 के नॉन सेल्युलर वैरिएंट की कीमत 329 डॉलर यानी करीब 21,062 रुपये रखी गई है। यह 22 सितंबर से नौ देशों के बाजार में उपलब्ध होगी।
एप्पल का नया टीवी लेटेस्ट वर्जन टीवीओएस पर चलेगा। यह कनाडा सहित सात देशों में उपलब्ध होगा। इस पर चार गुना तेजी से ग्राफिक्स चल सकते हैं। एप्पल टीवी पर लाइव स्पार्ट की भी सुविधा मिलेगी। एप्पल टीवी के 32 जीबी वेरिएंट के लिए 179 डॉलर (11462 रुपये) और 64 जीबी के लिए 199 डॉलर (12742 रुपये) खर्च करने होंगे।
Trending
- क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजनकैबिनेट मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप, आकांक्षा हाट का फीता काटकर किया शुभारंभ
- रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित लाखों की संपत्ति को सफ़ेमा के तहत कराया फ्रिज
- रतलाम में निकलेगी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा, यात्रा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने ली पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर होटलों की चैकिंग,आगंतुकों की जानकारी थाना पुलिस को न देने पर संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
- रतलाम: लोकायुक्त की कार्रवाई, लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिश्वत…कृषि विस्तार अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया
- रतलाम: स्टेशन रोड थाना अंतर्गत मुख्य पोस्ट ऑफिस में चोरी,7 लाख रुपए ले उड़ा बदमाश,एसपी अमित कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, एसपी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई चार टीआई की टीम
- रतलाम: शहर में सभी और गणेश चतुर्थी का उत्साह,150 से अधिक स्थानों पर सज रहे पंडाल, सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम