रतलाम( खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा में औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ताल रोड पर सोमवार दोपहर दो बाईक सवारो ने फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने कलेक्शन की राशि एकत्रित कर बाईक से जावरा लोट रहे एजेंट के सिर में पीछे से वार कर उसे घायल कर दिया और बैग में रखी डेढ़ लाख रूपये की राशि लूटकर जावरा रोड़ तरफ फरार हो गए। . सूचना मिलते ही एसपी अमित सिंह जावरा पहुंचे तथा नगर पुलिस अधीक्षक दीपककुमार शुक्ला के साथ अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली। बाद में घटना स्थल का मौका मुआयना भी किया, इधर पुलिस के आदेशो का उल्लंघन करने पर स्पंदन माईक्रो फायनेस कंपनी के प्रबंधक पर भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है।
जानकारी के अनुसार तिलक नगर में स्थित स्पंदन माईक्रो फायनेस कंपनी के पांच एजेंट ताल-आलोट तरफ कलेक्शन के लिए सोमवार सुबह बाईक से निकले थे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में कलेक्शन किया और जावरा के लिए लौट रहे थे कि ताल रोड़ पर चोर पुलिया के यहां एक एजेंट को बदमाशों ने लूट लिया। साथलखेड़ी भानपुरा निवासी शेलेन्द्र (23) पिता बद्रीसिंह हालमुकाम तिलक नगर ने बताया करीब 5 एजेंट एक साथ कलेक्शन की राशि उगाई के लिए ताल-आलोट तरफ गए थे। लौटने के दौरान में अकेला आगे आ गया और साथी काफी पीछे रह गए। चोर पुलिया के यहां किसी ने पीछे से सिर पर वार किया तो चलती बाईक से नीचे गिर गया। इसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ समझ नही आया।
महिला ने देखे दो आरोपी –
घायल एजेंट तो बेसुध था लेकिन जहां वारदात हुई है वहीं खेत पर एक महिला खेती का कार्य रही थी। सीएसपी शुक्ला ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी महिला के अनुसार दो बदमाश ताल तरफ से वाहन पर आए और आगे जा रहे एजेंट पर प्रहार कर उसे नीचे गिरा दिया। बाईक पर रखा कलेक्शन का बैग लिया और जावरा रोड़ तरफ रवाना हो गए।
जावरा नगर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने मीडिया को बताया कि आए दिन बैंक एजेंटो के साथ वारदाते हो रही है। इसी को देखते हुए गत
दिनों सभी एजेंटो के साथ इनके प्रबंधको की बैठक ली और उन्हे निर्देश दिए गए थे कि वे कलेक्शन करने के बाद निकले तो उस क्षेत्र के पुलिस थाने में सूचना देकर ही रवाना हो। कुछ बैंको के प्रबंधक तो निर्देशो का पालन कर रहे है लेकिन कुछ लापरवाह है। सोमवार को हुई लूट की घटना में भी स्पंदन माईक्रो फायनेस प्रबंधक द्वारा लापरवाही बरती गई। नोटो से भरा बैग लेकर ताल से निकले लेकिन एजेंट ने ताल थाने से संपर्क नही किया और ना ही सूचना दी। ऐसे में रैकी कर रहे बदमाशों ने चोर पुलिया के यहा शेलेन्द्र के साथ लूट को अंजाम दे दिया।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश