रतलाम(खबर बाबा.कॉम)।दिग्गज कांग्रेसी नेता मूंगावली विधायक, पूर्व मंत्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा को बुधवार को हजारों की भीड़ ने अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ मंत्री, सांसद, विधायक और नेतागणों की मौजूदगी में उनकी शव यात्रा पैतृक गंाव कालूखेड़ा में निकाली गई। सशस्त्र बलों ने राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए रास्तों पर खड़े रहे, तो कुछ घरों की छत और पेड़ों पर चढ गए।
श्री कालूखेड़ा की अंत्येष्ठी रस्म बुधवार सुबह हुई जिसके पहले पूरी रात ही उनके निवास पर लोगों की भीड़ जुटी रही। सुबह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान हेलीकॉप्टर से कालूखेड़ा पहुंचे। गांव पंहुचकर श्री कालूखेड़ा की पार्थिव देह को पुष्पचक्र अर्पित किए और परिवार जनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर सांसद एवं पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मु यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक मंदसौर यशपाल सिंह सिसोदिया, विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, करेरा विधायक शकुंतला खटीक, डबरा विधायक इमरती देवी, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, तुलसी सिलावट, विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा, पूर्व विधायक सुभाष सोजतिया, रतलाम महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित नीमच, मंदसौर, रतलाम, जावरा, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर आदि के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
भारी मन से दी विदाई
श्री कालूखेड़ा की अंतिम यात्रा के पूर्व मंगलवार दोपहर उनकी पार्थिव देह उनके गांव लाई गई थी। तभी से उनके चाहने वालों, कनिष्ठों, सहयोगियों और परिजनों के आने का सिलसिला चलता रहा। आम लोगों से लेकर गणमान्य लोग तक उनकी मृत्यु को न भर पाने वाली कमी बताते रहे। कोई नम आंखों से तो कोई रूंधे गले के साथ उनकी शव यात्रा में शामिल हुआ। उनके भाई महिपाल सिह, कृष्ण कुमार सिंह, भतीजे अनिरुद्ध सिंह, पराक्रम सिंह, उनकी पुत्री गरिमा सिंह, कनक सिंह एवं अन्य परिजन भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर उज्जैन संभाग के कमिश्नर एमबी ओझा, एडीजीपी वी मधुकुमार, कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल, एसपी अमितसिंह आदि उपस्थित थे।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश