रतलाम(खबर बाबा.कॉम)।दिग्गज कांग्रेसी नेता मूंगावली विधायक, पूर्व मंत्री महेंद्रसिंह कालूखेड़ा को बुधवार को हजारों की भीड़ ने अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ मंत्री, सांसद, विधायक और नेतागणों की मौजूदगी में उनकी शव यात्रा पैतृक गंाव कालूखेड़ा में निकाली गई। सशस्त्र बलों ने राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए रास्तों पर खड़े रहे, तो कुछ घरों की छत और पेड़ों पर चढ गए।
श्री कालूखेड़ा की अंत्येष्ठी रस्म बुधवार सुबह हुई जिसके पहले पूरी रात ही उनके निवास पर लोगों की भीड़ जुटी रही। सुबह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान हेलीकॉप्टर से कालूखेड़ा पहुंचे। गांव पंहुचकर श्री कालूखेड़ा की पार्थिव देह को पुष्पचक्र अर्पित किए और परिवार जनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर सांसद एवं पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मु यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक मंदसौर यशपाल सिंह सिसोदिया, विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, करेरा विधायक शकुंतला खटीक, डबरा विधायक इमरती देवी, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, तुलसी सिलावट, विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा, पूर्व विधायक सुभाष सोजतिया, रतलाम महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित नीमच, मंदसौर, रतलाम, जावरा, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर आदि के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
भारी मन से दी विदाई
श्री कालूखेड़ा की अंतिम यात्रा के पूर्व मंगलवार दोपहर उनकी पार्थिव देह उनके गांव लाई गई थी। तभी से उनके चाहने वालों, कनिष्ठों, सहयोगियों और परिजनों के आने का सिलसिला चलता रहा। आम लोगों से लेकर गणमान्य लोग तक उनकी मृत्यु को न भर पाने वाली कमी बताते रहे। कोई नम आंखों से तो कोई रूंधे गले के साथ उनकी शव यात्रा में शामिल हुआ। उनके भाई महिपाल सिह, कृष्ण कुमार सिंह, भतीजे अनिरुद्ध सिंह, पराक्रम सिंह, उनकी पुत्री गरिमा सिंह, कनक सिंह एवं अन्य परिजन भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर उज्जैन संभाग के कमिश्नर एमबी ओझा, एडीजीपी वी मधुकुमार, कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल, एसपी अमितसिंह आदि उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची
- रतलाम:राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर का महाअभियान कल ग्राम रूपाखेड़ा (आलनिया) में
- रतलाम में राज्यपाल श्री गहलोत के मुख्य अतिथि में आयुष्मान अस्पताल का शुभारंभ
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने मुख्यमंत्री से दूरभाष पर की चर्चा, किया यह अनुरोध…, सोमवार को भोपाल जाकर भी करेंगे मुलाकात