रतलाम(खबरबाबा.काम)। पुलिसकर्मियों को जन्मदिन पर अवकाश का तोहफा देने के बाद अब पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने पुलिसकर्मियों को माह के एक दिन का अवकाश देने के लिए रोस्टर बनाने के निर्देश दिए है। रविवार को एसपी सिंह और एएसपी प्रदीप शर्मा ने माणकचौक थाने पर बैठक लेकर स्टाफ की समस्या सुनी और उन्हे परिवार को भी समय देने के लिए कहा। इसके लिए माह में एक दिन का अवकाश देने का प्रयास करने की बात एसपी ने कहा। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रुप से हेलमेट पहनने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी प्रदीप शर्मा ने हेलमेट पहनकर शहर के प्रमुख मार्गो पर बाइक चलाई और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक किया।
एसपी अमित सिंह और एएसपी प्रदीप शर्मा रविवार दोपहर को माणकचौक थाने पहुंचे। यहां दोनों अधिकारियों ने थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव की मौजुदगी में थाना स्टाफ की बैठक ली और उनसे उनकी समस्या भी जानी। एसपी ने स्टाफ की वेतन विसंगतियों, डीए आदी की समस्या सुनी और उन्हे अपने सीपीएफ आदी की जानकारी समय-समय पर लेने के लिए कहा, ताकि पेंशन के समय दिक्कत नहीं आए।
हेलमेट पहनने के निर्देश
एसपी अमित सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को दुपहिया वाहन पर हेलमेट अनिवार्य रुप से उपयोग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में सरकारी आवासों की ठीक से साफ-सफाई के भी निर्देश दिए गए। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों और विवेचक अधिकारियों से उनके ड्यूटी से सबंधित समस्याएं भी पुछी और प्रकरणों की विवेचना के सबंध में जानकारी लेते हुए आ रही दिक्कतों को दूर किया।
परिवार को दे समय, माह में एक दिन का अवकाश मिलेगा
एसपी अमित सिंह ने बैठक में सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से कहा कि वे अपने परिवार को भी समय दे। उन्होने सभी पुलिसकर्मियों के रोस्टर बनाने के निर्देश दिए और उस अनुसार माह मे एक दिन का अवकाश देने का प्रयास करने के लिए कहा। एसपी ने पुलिसकर्मियों को नियमित रुप से स्वास्थ्य परिक्षण कराने के लिए भी कहा।
बाक्स
एएसपी प्रदीप शर्मा ने हेलमेट पहन चलाई बाइक
रविवार को एएसपी प्रदीप शर्मा (आईपीएस) ने आमजनता में हेलमेट पहनने के लिए जागरुकता लाने के लिए प्रमुख बाजारों में हेलमेट पहनकर बाइक भी चलाई। उनके साथ माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव साथ थे। इस दौरान ने चांदनीचौक, त्रिपोलिया गेट, माणकचौक, हरमाला रोड आदी स्थानों से निकले।
Trending
- रतलाम: पोथी पूजन यात्रा के साथ हुआ चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ
- रतलाम: पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, घर का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड… तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद… जानिए पुलिस ने किस तरह किया मामले का पर्दाफाश और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कहां गए, क्या किया…
- भोपाल: क्रीड़ा भारती की ओर से देश का गौरव बढ़ाने वाले छह खिलाड़ियों की माताओं को दिया गया जिजामाता सम्मान…सरकार्यवाह श्री होसबले ने कहा-निश्चय की महामेरू थीं जिजामाता, उनके नाम से सम्मान देश की हर माता का सम्मान है, मुख्यमंत्री और केंद्रीय खेल मंत्री भी हुए शामिल
- नए स्वरूप में होगा इस बार रतलाम प्रेस क्लब का उत्कृष्ट पुरूस्कार समारोह-सदस्यता के लिए छानबीन समिति का भी हुआ गठन
- रतलाम:मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से लाखों की धोखाधड़ी करने वाली गैंग का रतलाम पुलिस ने किया पर्दाफाश…दुर्ग छत्तीसगढ़ से महिला आरोपी को किया गिरफ्तार,दो साथियों की तलाश
- रतलाम: शादी के घर में 44 लाख से अधिक की चोरी-400 ग्राम से अधिक सोना,चांदी और 12 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि पर बदमाशों ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध… वारदात के समय परिवार मैरिज गार्डन में था
- रतलाम : एसपी अमित कुमार ने ग्राम इसरथुनी में किया जनसंवाद,अवैध शराब बिकने की शिकायत पर बीट प्रभारी से मांगा जवाब….लोगों ने बताया छोटे छोटे बच्चे चलाते है गैंग, एसपी ने दिए कारवाई के दिए निर्देश
- रतलाम: अपनी एक चीज खो जाने से परेशान हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अचानक रुकवा दिया अपना काफिला, जानिए आखिर क्या था मामला… निजी दौरे पर रतलाम आए थे पूर्व सीएम