रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले में जितने भी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी अपना सेवा काल पूरा करके सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन सभी के लिए रिटायर्ड पुलिसमेन क्लब का गठन किया जाएगा। हर तीन माह में इसकी बैठक आयोजित होगी जहां आपस में चर्चा होगी और अनुभव भी साझा किए जाएगें।
यह विचार मंगलवार को तीन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति समारोह में सामने आया। एसपी अमित सिंह ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी सेवा पूरी करके सेवानिवृत्त हुआ वह भी पुलिस का अहम अंग है। उनकी समस्या, अनुभव, सीख और समन्वय को बांटने के लिए क्लब का गठन अच्छा प्रयास है। क्लब में हर रिटायर्ड पुलिसकर्मी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद मासिक या त्रैमासिक बैठक आयोजित की जाएंगी। बैठक में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी अपनी समस्या, पेंशन से सबंधित समस्या पर चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त नए कर्मचारियों के लिए उनके अनुभव और सीख से मदद मिलेगा।
पुलिस जवान विभाग की धमनिया है:एसपी
31 अक्टूबर मंगलवार को एसपी कार्यालय में सेवानिवृत कर्मचारियों का विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया। एसपी अमित सिंह,एएसपी प्रदीप शर्मा, आरआई आदि की मौजूदगी में पिपलौदा थाना प्रभारी उमराव शेगोकर, उपनिरीक्षक बसंतसिंह हाड़ा और प्रधान आरक्षक उमरावसिंह का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर एसपी अमित सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग की धमनियां, उसकी ताकत वह सिपाही और जमीनी स्तर पर काम करने वाला कर्मचारी होता है जो अपने सेवाकाल में अपने परिवार को सबसे कम समय दे पाता है। जब दूसरे अपने बच्चों के साथ दीपावली पर पटाखा चला रहे होते हैं, तो पुलिसकर्मी बिना खाने-पीने की परवाह, परिवार से दूर इसलिए ड्यूटी दे रहा होता है ताकी मोहल्ला या शहर खुशी से त्यौहार मना सके। पुलिसकर्मी का परिवार भी उसी के समान बहुत कुछ खोता है और सेवा में अपना योगदान देता है। एसपी श्री सिंह ने सेवानिवृत्त हुए तीन अधिकारियों से उनके सेवा काल के अनुभव साझा करने को कहा। श्री शेगोकर ने बताया कि उन्हें हमेश जनता का अमूल्य सहयोग और प्रेम मिला। बसंतसिंह ने भी कहा कि जनता का भरपूर स्नेह मिला, लेकिन परिवार से आधे से ज्यादा जीवन दूर रहे। उमरावसिंह ने बताया कि परिवार के साथ कभी कोई त्यौहार नहीं मना सके, न कभी लंबी छुट्टी ले सके, लेकिन अब पूरा समय परिवार का है। इस दौरान साथ आए परिजनों, बेटे-बेटियों और अन्य ने भी अपने अनुभव साझा किए। विभाग की ओर से तीनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन संबंधी निराकरण कर उसकी जानकारी भी दी गई। इसके बाद एसपी, एएसपी व परिजनों ने पुष्पमाला व शॉल श्रीफल से तीनों का सम्मान किया।
Trending
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन
- जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
- रतलाम: ऐतिहासिक रहा राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला,लगभग 500 विद्यार्थियों को रोजगार मिला
- मानवता पर कलंक है पहलगाम की अमानवीय घटना – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, सनातन सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मृतकों को दी श्रद्धांजलि