रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले में जितने भी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी अपना सेवा काल पूरा करके सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन सभी के लिए रिटायर्ड पुलिसमेन क्लब का गठन किया जाएगा। हर तीन माह में इसकी बैठक आयोजित होगी जहां आपस में चर्चा होगी और अनुभव भी साझा किए जाएगें।
यह विचार मंगलवार को तीन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति समारोह में सामने आया। एसपी अमित सिंह ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी सेवा पूरी करके सेवानिवृत्त हुआ वह भी पुलिस का अहम अंग है। उनकी समस्या, अनुभव, सीख और समन्वय को बांटने के लिए क्लब का गठन अच्छा प्रयास है। क्लब में हर रिटायर्ड पुलिसकर्मी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद मासिक या त्रैमासिक बैठक आयोजित की जाएंगी। बैठक में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी अपनी समस्या, पेंशन से सबंधित समस्या पर चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त नए कर्मचारियों के लिए उनके अनुभव और सीख से मदद मिलेगा।
पुलिस जवान विभाग की धमनिया है:एसपी
31 अक्टूबर मंगलवार को एसपी कार्यालय में सेवानिवृत कर्मचारियों का विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया। एसपी अमित सिंह,एएसपी प्रदीप शर्मा, आरआई आदि की मौजूदगी में पिपलौदा थाना प्रभारी उमराव शेगोकर, उपनिरीक्षक बसंतसिंह हाड़ा और प्रधान आरक्षक उमरावसिंह का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर एसपी अमित सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग की धमनियां, उसकी ताकत वह सिपाही और जमीनी स्तर पर काम करने वाला कर्मचारी होता है जो अपने सेवाकाल में अपने परिवार को सबसे कम समय दे पाता है। जब दूसरे अपने बच्चों के साथ दीपावली पर पटाखा चला रहे होते हैं, तो पुलिसकर्मी बिना खाने-पीने की परवाह, परिवार से दूर इसलिए ड्यूटी दे रहा होता है ताकी मोहल्ला या शहर खुशी से त्यौहार मना सके। पुलिसकर्मी का परिवार भी उसी के समान बहुत कुछ खोता है और सेवा में अपना योगदान देता है। एसपी श्री सिंह ने सेवानिवृत्त हुए तीन अधिकारियों से उनके सेवा काल के अनुभव साझा करने को कहा। श्री शेगोकर ने बताया कि उन्हें हमेश जनता का अमूल्य सहयोग और प्रेम मिला। बसंतसिंह ने भी कहा कि जनता का भरपूर स्नेह मिला, लेकिन परिवार से आधे से ज्यादा जीवन दूर रहे। उमरावसिंह ने बताया कि परिवार के साथ कभी कोई त्यौहार नहीं मना सके, न कभी लंबी छुट्टी ले सके, लेकिन अब पूरा समय परिवार का है। इस दौरान साथ आए परिजनों, बेटे-बेटियों और अन्य ने भी अपने अनुभव साझा किए। विभाग की ओर से तीनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन संबंधी निराकरण कर उसकी जानकारी भी दी गई। इसके बाद एसपी, एएसपी व परिजनों ने पुष्पमाला व शॉल श्रीफल से तीनों का सम्मान किया।
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा प्रस्तावित, तैयारियों में जुटा प्रशासन
- रतलाम: सामाजिक कार्यों में जनभागीदारी आवश्यक – विधायक चेतन्य काश्यप- रोटरी कार्डियक एंबुलेंस के लिए पोर्टेबल वेंटीलेटर एवं चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए
- रतलाम: स्थानांतरण के बाद कार्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक तिवारी स्टाफ से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे और सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
- ताजा खबर: माफिया अतिक अहमद को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका, थोड़ी देर बाद हुआ रवाना
- टूटे सारे रिकॉर्ड: भांजे की शादी में किया 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन,गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का, 2 किलोमीटर लंबा मायरे का काफिला निकाला
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का नलकुई शिविर सम्पन्न, 263 मरीजों की हुई जाँच
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी रेल
- रतलाम: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे रतलाम के नए एसपी, मनोज कुमार सिंह होंगे रतलाम रेंज डीआईजी, जानिए रतलाम के नए एसपी के बारे में