रतलाम(खबरबाबा.काम)। ओद्योगीक थना क्षैत्र अंतर्गत मनीष नगर और महेश नगर से लापता दोनों छात्र गुजरात में मिल गए है। ओद्योगीक क्षैत्र पुलिस के उपनिरीक्षक विजय सागरिया के अनुसार सोमवार दोपहर को छात्रों ने फोन पर अपने परिजनों से बात की। दोनों छात्र सकुशल है और डिलक्स एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार रात रतलाम पहुंचेगें। उनके साथ बडौदा जीआरपी पुलिस के जवान भी है।
जानकारी के अनुसार शहर के ओद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीष नगर और महेश नगर निवासी दिलीप तंवर का बेटा उज्जवल 14 वर्ष और तेजेश पिता एके शुक्ला 15 वर्ष रविवार शाम से लापता थे। दोनों बच्चे एक ही स्कूल में नौवी कक्षा में पढ़ते हैं। दिलीप तंवर ने बताया कि रविवार शाम को 6.15 बजे तक उज्ववल घर पर ही था,करीब 6.30 पर उसका मित्र तेजेश उर्फ हर्ष घर पर आया। दोनों साथ खेलने का बोल कर घर चले गए। उसके बाद रात 9 बजे तक जब नहीं वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालो ने साथ गए मित्र तेजेश के घर फोन कर जानकारी ली। इस पर पता चला की वह भी घर नहीं पहुंचा है। तब परिवार व आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर दोनों को खोजना शुरू की। काफी देर बाद भी दोनों बच्चों का कोई पचा नहीं चलने के बाद ओद्योगिक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में रतलाम पुलिस ने जहां आसपास के थानों और चौकियों को सूचना दी वहीं एसपी अमित सिंह ने लापता छात्रों की जानकारी देने वाले को पांच हजार का पुरस्कार देने की घोषणा भी की।
गुजरात में मिले बच्चे
ओद्योगीक क्षैत्र थाने पर पदस्थ उपनिरीक्षक विजय सागरिया ने बताया कि दोनों बच्चे सकूशल है। बच्चों ने सोमवार दोपहर को ट्रेन में से किसी यात्री का फोन लेकर अपने परिजनों को फोन किया और अपने बड़ौदा में होने की सूचना दी। बडौदा जीआरपी से तत्काल संपर्क किया गया। जीआरपी के जवान बच्चों को साथ में लेकर डिलक्स एक्सप्रेस ट्रेन से रतलाम आ रहे है। उपनिरीक्षण वागरिया ने बच्चों के जाने के सबंध में बताया कि उनके आने पर ही सही स्थिति की जानकारी मिल पाएगी। उज्जवल तंवर के माम रणजीत ने भी बताया कि दोनों बच्चें मिल गए है और परिजनों से उनकी बात हो गई है।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश