रतलाम(खबरबाबा. कॉम)।प्रदेश में जो नर्मदा जी का शुद्वी करण कार्य चल रहा उसके असर भी अब दिखने लगे है । इस काम के लिये शिवराज जी की निकली यात्रा भी सफल रही है । उक्त बात स्वामी गिरीशानन्द जी ने अपने प्रवास के दौरान , गोशाला रोड़ स्तिथ राम भवन में चर्चा करते हुए कही । स्वामी श्री ने कहा कि जबलपुर की स्तिथी ठीक है, अन्य स्थानों पर भी सन्तोषप्रद कार्य हो रहे है । नर्मदा के साथ धार्मिक शिक्षा का काम भी चल रहा है , जिसमे शारीरिक शिक्षा के साथ ही अध्यात्म शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है । इसमें सभी धर्मों की अच्छी बातें ली गई है । स्वामी श्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नर्मदा किनारे जबलपुर में 40 हजार पौधे लगे है , जिसमे से 25 हजार पौधे जीवित है । दिग्गविजय सिह की यात्रा पर उन्होंने कहा हर अच्छे काम के लिये राजनेतिक यात्रा की तो क्या बुराई ? शिवराज जी ने भी यात्रा की है , कही ना कही लाभ तो मिलना ही है । मोदी जी सिर्फ देश के लिये काम करते है उन्हें अपने लाभ की कभी चिंता नही रही । बाकी लोगो को कही ना कही तो लाभ मिलता ही है । एक अन्य सवाल पर स्वामी गिरीशानन्द जी ने कहा राम रहीम महात्मा नही है , वह स्वंभू है, इन जेसो को संत नही कहा जा सकता है । इन जैसे कई लोग है , जिसे सजा मिली है , अखड़ा परिषद ने भी इस मामले में अच्छी पहल की है जिसने सच्चे संत सन्यासियो की पहचान हो सके । मोदी सरकार के जीएसटी और नोटबंदी पर स्वामी जी ने कहा , अभी मिडिल क्लास लोग परेशान है , लेकिन एक अच्छा सिस्टम बन रहा है , लेकिन जीएसटी में जल्दी बाजी जरूर की गई है , जिसे अभी अधिकारी और व्यापारी नही समझ सके है । स्वामी श्री ने ब्लू गेम पर सख्ती से रोक लगाना चाहिए ।
Trending
- रतलाम: जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह कल रतलाम आएंगे, जानिए क्या रहेगा कार्यक्रम
- रतलाम: सीएसपी कार्यालय एवं 03 थानों को मिला ISO प्रमाण पत्र,डीआईजी के आतिथ्य में हुआ नवीन एस ए एफ बैरिक का शुभारंभ
- रतलाम: पुन: जिला अध्यक्ष बनने के बाद प्रदीप उपाध्याय ने भोपाल जाकर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री काश्यप से की मुलाकात
- रतलाम: क्राइम मीटिंग में एसपी अमित कुमार के सख्त तेवर- लापरवाही पर ली थाना प्रभारियों की जमकर क्लास… कई टीआई और विवेचकों को अर्थ दंड और शोकाज नोटिस… काम को लेकर टारगेट देकर कहा- अगली मीटिंग के पहले चाहिए रिजल्ट
- भोपाल: भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय द्वारा मंत्री चेतन्य काश्यप से सौजन्य भेंट
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में कई निर्णय-गरीब कल्याण मिशन के क्रियान्वयन की स्वीकृति…हर जिले में होगी पुलिस बैण्ड की स्थापना, इसके लिए 932 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति
- रतलाम: महंगाई का झटका ! दूध के दाम बढ़ाने के लिए दूध उत्पादक किसानों ने की बैठक, 9 रूपए दाम बढाने पर चर्चा… दाम नहीं बढ़ने पर हड़ताल की चेतावनी
- रतलाम:बड़ी कार्रवाई – सायबर फ्रॉड के मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर हो रहा त्वरित एक्शन…. सायबर फ्रॉड में संलिप्त 4500 मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाए ब्लॉक