रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर में चोरों के हौंसले अब इतने बुलंद हो चुके है कि वे पुलिस लाइन में भी वारदात से नहीं चुक रहे है। बिती रात बदमाशों ने बंजली में स्थित एसएएफ पुलिस लाइन में जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने चार क्वाटरो पर धावा बोला और एक स्थान से नगदी और आभूषण पर हाथ साफ कर गए। ओद्योगीक थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात बंजली क्षैत्र स्थित एसएएफ पुलिस लाइन में तीसरे नम्बर की बिल्डींग में एसएएफ के जवानों के क्वाटरों में हुई। बदमाश यहां योगेन्द्र सिंह पिता लोकेन्द्रपाल सिंह चौहान के सूने क्वाटर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और नगदी एवं आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। ओद्योगीक क्षैत्र थाने पर पदस्थ एसआई रावत ने बताया कि चोर दो हजार रुपए नगद और चांदी के पायजब ले गए है। योगेन्द्रपाल सिंह की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
महिला के आवाज देने पर कुंडी लगाकर भागे
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने एक क्वाटर के दरवाजे को अंट लगाकर तोड़ दिया। इसके दरवाजे और दिवार को नुकसान पहुंचा है। इस क्वाटर के एक कक्ष में महिला सो रही थी। जब उसने क्वाटर में किसी के प्रवेश करने की आवाज सूनी तो समझदारी से काम लेते हुए उसने घर के पुरुष मुखिया का नाम लेकर आवाज लगाई, घर में पुरुष होने की बात पता चलने पर बदमाश तत्काल दरवाजे की कुंडी लगाकर भाग गए। बाद में महिला ने पड़ोसी को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी और कक्ष के दरवाजे की कुंडी खुलवाई। बदमाशों ने इसके अलावा एक और सूने क्वाटर का ताला तोड़ा। बदमाश क्वाटर में रखा सामान बिखेर गए। बदमाशों ने यहां अलमारी का सामान भी बिखेर दिया। बदमाशों ने इसी बिल्डींग के एक और खाली क्वाटर का भी ताला तोड़ा, लेकिन वहां उन्हे कुछ नहीं मिला। रात में ही रहवासियों ने 100 डायल को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। ओद्योगीक क्षैत्र थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
Trending
- रतलाम: रामोला मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन, पोथी पूजन के साथ कथा प्रारंभ
- रतलाम: भाजपा नेता के फार्म हाउस को चोरों ने बनाया निशाना…चांदी,नगदी के साथ फ्रीज और एसी भी ले गए चोर, दो दुकानों के भी तोड़े ताले
- क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजनकैबिनेट मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप, आकांक्षा हाट का फीता काटकर किया शुभारंभ
- रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित लाखों की संपत्ति को सफ़ेमा के तहत कराया फ्रिज
- रतलाम में निकलेगी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा, यात्रा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने ली पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर होटलों की चैकिंग,आगंतुकों की जानकारी थाना पुलिस को न देने पर संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
- रतलाम: लोकायुक्त की कार्रवाई, लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिश्वत…कृषि विस्तार अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया