रतलाम(खबरबाबा.काम)। परम शासन प्रभावक, व्याख्यान वाचस्पति, परम पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद् विजय रामचंद्रसूरीश्वर जी म.सा. के दिव्याशिष एवं वर्तमान गच्छनायक सुविशाल गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद विजयपुण्यपाल सूरीश्वरजी म.सा. की असीम कृपा से म.प्र. में प्रथमबार इंदौर नगर में चातुर्मास पूर्ण कर परम पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद विजय कीर्तियशसूरीश्वर जी म.सा. एवं परम पूज्य आचार्य देव श्रीमद विजय हर्षवर्धनसूरीश्वरजी म.सा. अपने 31 शिष्य परिवार के साथ साथ कई मुमुक्षु आत्माओं के साथ 20 नवम्बर सोमवार को रतलाम पधार रहे है।
आराधना भवन ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष अशोक लूनिया एवं सचिव हिम्मत गेलड़ा ने बताया कि आपका प्रथम नगर आगमन 20 नवंबर सोमवार को प्रात: 8 बजे राम मंदिर चौराहे से होगा। वहां से कस्तूरबा नगर होते हुए नमिनाथ जैन मंदिर पहुंचेंगे जहां कस्तूरबानगर श्री संघ की ओर से नवकारसी एवं उसके बाद आचार्य कीर्तियशसूरीश्वर जी म.सा. के प्रभावी प्रवचन होंगे। 21 नवंबर मंगलवार को प्रात: 8.30 बजे भव्य स्वागत यात्रा शहरसराय से प्रारंभ होगी जो धानमंडी, डालूमोदी बाजार, न्यू क्लाथ मार्केट, गणेश देवरी, बजाजखाना, चांदनी चौक, घास बाजार, खेरादी वास, महारानी लक्ष्मीबाई कन्याशाला रोड़ होते हुए जैन कॉलोनी महलवाड़ा पहुंचेगी. जहां आचार्य कीर्तियशसूरीश्वर जी के प्रभावी प्रवचन 21,22 व 23 नवंबर को संपन्न होंगे। इस भव्य स्वागत यात्रा का लाभ हंसराज पितलीया परिवार द्वारा लिया गया है। इससे पूर्व प्रात: 8.00 से 8.30 बजे तक शांतिलाल नाहर जड़वासा परिवार द्वारा नवकारसी का लाभ लिया गया है। जैन कॉलोनी महलवाड़ा में प्रवचन पश्चात समस्त आगंतुको का स्वामी वात्सल्य हनुमानरुंडी पर सोहनबाई मोतीलालजी नाहर परिवार द्वारा रखा गया है।
आराधना भवन ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष अशोक लूनिया एवं सचिव हिम्मत गेलड़ा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्रीसंघ में अति उत्साह है एवं शहर में जगह जगह भक्तजनों ने स्वागत बोर्ड लगाये है। उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने में आराधना भवन ट्रस्ट बोर्ड, श्रीसंघ के समस्त आराधक, आराधना भवन सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश गांधी एवं उनकी टीम, चंद्रवीर परिवार के अमृत जैन व साथीगण, आराधना भवन के समस्त महिला मंडल, बालिका मंडल आदि पूरे मनोवेग से लगे हुए है। श्री अशोक लूनिया ने समस्त जैन श्री संघ एवं महिला मंडल, नवयुवक मंडल से सानुरोध विनंति की है कि उक्त कार्यक्रम में पधारकर प्रवचन आदि का लाभ अवश्य प्राप्त करें।
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड