रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले के पिपलोदा जनपद पंचायत के ग्राम नौलक्खा में रविवार सुबह करीब 6 बजे दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार आशँका है कि एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली महिला की धारदार हथियार से हत्या कर खुद भी पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिपलौदा थाना प्रभारी आर.सी.भाटी ने बताया कि ग्राम नौलक्खा के रहने वाली मंजू पिता गोमाजी उम्र 40 का शव घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे मिला। महीला का गला रेंता हुआ था, वहीं उससे 100 मीटर की दूरी पर एक पेड़ पर महिला के पड़ोस में रहने वाले भंवर लाल उर्फ भंवर पिता बगदीराम नायक उम्र 45 का शव फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों के हुई चर्चा और प्रारंभिक जांच में जो समने आया उससे आशंका है कि भवंरलाल ने पहले मंजू की धारदार हथियार से हत्या की और बाद में स्वंय फंासी लगा ली। पुलिस के अनुसार जिस समय घटना हुई तब मंजू घर से अकेले शौच के लिए जंगल की तरफ जा रही थी। पुलिस के अनुसार भंवरलाल ने धारिए से गला रेतकर महिला की हत्या कर दी। इसके बाद उसने स्वयं भी पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार भवंरलाला का शव जिस पेड पर लटका था उसके पास ही चप्पल और धारिया भी पड़ा हुआ था। धारिए पर खुन भी लगा हुआ मिला। जब कुछ देर बाद उस सड़क से ग्रामीण निकले तो दोनों के शव देखकर स्तब्द्ध रह गए। जानकारी मिलने पर टी आई आरसी भाटी, बल सहित मौके पर पहुंचे और दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पंहुचाया। बाद में एसडीओपी डी आर माले, एफएस एल अधिकारी अतुल मित्तल भी पहुंचे।
दोनों रह रहे थे पति पत्नी से दूर
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ग्रामीणों से जो जानकारी मिली है उसमें भंवर अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। वहीं मंजू भी अपने पति से दूर मायके में रह रही थी। नायक और मंजू में संभवत: प्रेम प्रसंग था। दोनों साथ में गुजरात में मजदूरी करने के लिए जाते थे। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। मर्ग कायम कर कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश