रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले के पिपलोदा जनपद पंचायत के ग्राम नौलक्खा में रविवार सुबह करीब 6 बजे दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार आशँका है कि एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली महिला की धारदार हथियार से हत्या कर खुद भी पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिपलौदा थाना प्रभारी आर.सी.भाटी ने बताया कि ग्राम नौलक्खा के रहने वाली मंजू पिता गोमाजी उम्र 40 का शव घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे मिला। महीला का गला रेंता हुआ था, वहीं उससे 100 मीटर की दूरी पर एक पेड़ पर महिला के पड़ोस में रहने वाले भंवर लाल उर्फ भंवर पिता बगदीराम नायक उम्र 45 का शव फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों के हुई चर्चा और प्रारंभिक जांच में जो समने आया उससे आशंका है कि भवंरलाल ने पहले मंजू की धारदार हथियार से हत्या की और बाद में स्वंय फंासी लगा ली। पुलिस के अनुसार जिस समय घटना हुई तब मंजू घर से अकेले शौच के लिए जंगल की तरफ जा रही थी। पुलिस के अनुसार भंवरलाल ने धारिए से गला रेतकर महिला की हत्या कर दी। इसके बाद उसने स्वयं भी पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार भवंरलाला का शव जिस पेड पर लटका था उसके पास ही चप्पल और धारिया भी पड़ा हुआ था। धारिए पर खुन भी लगा हुआ मिला। जब कुछ देर बाद उस सड़क से ग्रामीण निकले तो दोनों के शव देखकर स्तब्द्ध रह गए। जानकारी मिलने पर टी आई आरसी भाटी, बल सहित मौके पर पहुंचे और दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पंहुचाया। बाद में एसडीओपी डी आर माले, एफएस एल अधिकारी अतुल मित्तल भी पहुंचे।
दोनों रह रहे थे पति पत्नी से दूर
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ग्रामीणों से जो जानकारी मिली है उसमें भंवर अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। वहीं मंजू भी अपने पति से दूर मायके में रह रही थी। नायक और मंजू में संभवत: प्रेम प्रसंग था। दोनों साथ में गुजरात में मजदूरी करने के लिए जाते थे। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। मर्ग कायम कर कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Trending
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय-राज्य शासन के शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों,परिवार पेंशनरों को देय महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि किये जाने का निर्णय,राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों, कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति वर्ष 2025 की स्वीकृति
- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मजदूर दिवस पर देगा ज्ञापन 21 सूत्रों मैंगो को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन
- रतलाम: शहर की पॉश कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पौने दो लाख रुपए नगद और सोने की अंगूठियां ले गए बदमाश, सीएसपी पहुंचे मौके पर…. दिनदहाड़े एक अन्य मकान में ताले टूटे, सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन