रतलाम(खबरबाबा.काम)। बस में बैठने के दौरान बैग टकराने जैसी छोटी से बात से शुरु हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने साइंस कालेज के बाहर आकर दुसरे पक्ष के छात्रों पर हमला कर दिया। घटना में बीच-बचाव करने आए छात्र भी घायल हुए। चार छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गए थे। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने घायल छात्रों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम धोसंवास निवासी लीलाशंकर पिता देवीलाल साइंस कालेज में एमए प्रथम वर्ष का छात्र है, वहीं दिपक पिता भरतलाल ग्राम धोसंवास बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। शुक्रवार को दोनों कालेज आने के लिए गंव से बस में सवार हुए थे। बस में बैठने के दौरान पहले से बैठे कुछ युवकों का बैग इनसे टकरा गया था। इन्होने बैग हटाने को कहा, तो दोनों पक्षों में बोलचाल का विवाद हो गया। विवाद के बाद दुसरे पक्ष के युवक रतलाम आने के पूर्व बायपास पर ही उतर गए और उक्त दोनों छात्र रतलाम में बस से उतरकर कक्षा अटैण्ड करने साइंस कालेज पहुंचे। यहां कालेज के बाहर बस में जिन युवकों से विवाद हुआ था, वे और उनके साथियों ने पहुंचकर दोनों छात्रों से मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान बीचबचाव करने आए नरेन्द्र और भरत नामक दो छात्रों से भी आरोपियों ने मारपीट की। चारों छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान बल के साथ मौके पर पहुंचे और अस्पताल भी गए। थाना प्रभारी अजय सारवान ने बताया कि घायल छात्र की शिकायत पर अजय, विजय नामक दो युवक और अन्य के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Keep Reading
Add A Comment
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.