रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर में यातायात के सुचारु संचालन के लिए एक बार फिर से प्रशासनिक अमला मैदान में उतर गया है। मंगलवार को शहर एसडीएम अनिल भाना ने सीएसपी विवेकसिंह चौहान और निगम अमले के साथ शहर में भ्रमण किया और सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित ढ़ंग से खड़ा कराने के लिए शहर के हर क्षेत्र में नए सिरे से पार्किंग लाइन डाले जाने के निर्देश दिए। तीन दिन में पार्किंग लाइन का कार्य शुरु हो जाएगा।
मंगलवार दोपहर को शहर एसडीएम अनिल भाना, सीएसपी विवेकसिंह चौहान निगम अमले को लेकर दोपहर में दो बत्ती पहुंचे। यहां पर वाहनो को खड़े करने के लिए दुकानों से एक निश्चित दूरी की नपती करना अमले ने शुरू किया। इस दौरान एसडीएम व सीएसपी ने वाहनों की लंबाई के मान से एक निश्चित स्थान छोड़कर पार्किंग के लिए मार्किंग कराई। पहली बार पुलिस, प्रशासन व निगम अमला एक साथ पूरे शहर में घूमा और हर प्रमुख सड़क के साथ अन्य स्थानों की सड़कों पर भी पार्किंग के लिए लाइन डाली गई, जिससे कि बाजार में आने वाले वाहन चालक बेतरतीब वाहन खड़े न करते हुए पार्किंग लाइन के भीतर ही वाहन खड़े करें। इसके अलावा नालियों की सफाई के लिए अधिकारियों ने निगम अमले को निर्देश दिए। नालियों की सफाई में जहां अतिक्रमण बाधित होगा, उसे भी हटाया जाएगा।
पहले कहीं ज्यादा तो कहीं कम जगह थी
वर्तमान में शहर कुछ स्थानों पर ही र्पािकंग लाइन नजर आती है, जो कि काफी समय पूर्व डाली गई थी। उस दौरान ठीक से नपती नहीं होने से कहीं इसे अधिक बड़ा कर दिया था, तो कहीं दो से ढ़ाई फीट की जगह पर लाइन डाली गई थी। ऐसे में छोटे स्थान पर लाइन के बाहर खड़े वाहनों के पुलिस द्वारा उठाने या चालानी कार्रवाई करने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार तीनों विभाग के अधिकारी एक साथ सड़क पर आए और सड़क के दोनों और दुकानों व भवनों से एक निश्चित दूरी की नपती करते हुए वहां पर पार्किंग लाइन के लिए निशान लगाए। शहर में नए सिरे से पार्किंग लाइन डालने का काम दो से तीन दिन में शुरू हो जाएगा। इसके डाले जाने के बाद यदि कोई वाहन सड़क पर लाइन के बाहर खड़ा नजर आता है, तो यातायात पुलिस का अमला उसे क्रेन के माध्यम से उठा कर थाने ले जाएगा या फिर संबंधित व्यक्ति का वाहन मौके पर ही चालानी कार्रवाई करने के बाद उसे छोड़ा जाएगा। इधर मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में निगम का अमला डाट की पुल के दूसरी और भी पहुंचा। यहां पर निगम की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
Trending
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली
- रतलाम: मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों को स्कूल आने से मना किया तो विरोध में विधायक कार्यालय के बाहर दिया धरना.. समस्या के निराकरण का आश्वासन मिलने पर विरोध हुआ समाप्त