रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर में यातायात के सुचारु संचालन के लिए एक बार फिर से प्रशासनिक अमला मैदान में उतर गया है। मंगलवार को शहर एसडीएम अनिल भाना ने सीएसपी विवेकसिंह चौहान और निगम अमले के साथ शहर में भ्रमण किया और सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित ढ़ंग से खड़ा कराने के लिए शहर के हर क्षेत्र में नए सिरे से पार्किंग लाइन डाले जाने के निर्देश दिए। तीन दिन में पार्किंग लाइन का कार्य शुरु हो जाएगा।
मंगलवार दोपहर को शहर एसडीएम अनिल भाना, सीएसपी विवेकसिंह चौहान निगम अमले को लेकर दोपहर में दो बत्ती पहुंचे। यहां पर वाहनो को खड़े करने के लिए दुकानों से एक निश्चित दूरी की नपती करना अमले ने शुरू किया। इस दौरान एसडीएम व सीएसपी ने वाहनों की लंबाई के मान से एक निश्चित स्थान छोड़कर पार्किंग के लिए मार्किंग कराई। पहली बार पुलिस, प्रशासन व निगम अमला एक साथ पूरे शहर में घूमा और हर प्रमुख सड़क के साथ अन्य स्थानों की सड़कों पर भी पार्किंग के लिए लाइन डाली गई, जिससे कि बाजार में आने वाले वाहन चालक बेतरतीब वाहन खड़े न करते हुए पार्किंग लाइन के भीतर ही वाहन खड़े करें। इसके अलावा नालियों की सफाई के लिए अधिकारियों ने निगम अमले को निर्देश दिए। नालियों की सफाई में जहां अतिक्रमण बाधित होगा, उसे भी हटाया जाएगा।
पहले कहीं ज्यादा तो कहीं कम जगह थी
वर्तमान में शहर कुछ स्थानों पर ही र्पािकंग लाइन नजर आती है, जो कि काफी समय पूर्व डाली गई थी। उस दौरान ठीक से नपती नहीं होने से कहीं इसे अधिक बड़ा कर दिया था, तो कहीं दो से ढ़ाई फीट की जगह पर लाइन डाली गई थी। ऐसे में छोटे स्थान पर लाइन के बाहर खड़े वाहनों के पुलिस द्वारा उठाने या चालानी कार्रवाई करने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार तीनों विभाग के अधिकारी एक साथ सड़क पर आए और सड़क के दोनों और दुकानों व भवनों से एक निश्चित दूरी की नपती करते हुए वहां पर पार्किंग लाइन के लिए निशान लगाए। शहर में नए सिरे से पार्किंग लाइन डालने का काम दो से तीन दिन में शुरू हो जाएगा। इसके डाले जाने के बाद यदि कोई वाहन सड़क पर लाइन के बाहर खड़ा नजर आता है, तो यातायात पुलिस का अमला उसे क्रेन के माध्यम से उठा कर थाने ले जाएगा या फिर संबंधित व्यक्ति का वाहन मौके पर ही चालानी कार्रवाई करने के बाद उसे छोड़ा जाएगा। इधर मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में निगम का अमला डाट की पुल के दूसरी और भी पहुंचा। यहां पर निगम की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
Trending
- रतलाम: नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, शिक्षिका की मौत, बेटा घायल
- रतलाम: NEET-25 में अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट का धमाकेदार रिज़ल्ट, शानदार विजय जुलूस निकला, चयनित विद्यार्थियों का साफा पहनाकर सम्मान
- वृद्ध आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने जिले में किया बड़ा फेरबदल, 152 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले.. जानिए कौन-कौन हुआ प्रभावित
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को एक और सफलता,60 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 02 युवक गिरफ्तार
- रतलाम: राॅयल काॅलेज को मिली एम.फार्मा पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति,जिले का प्रथम महाविद्यालय
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रात भर चली पुलिस की कांबिंग गश्त: गुंडे बदमाशों और असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई,जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर की चेकिंग
- रतलाम: युवक ने स्कूटी पर मां के साथ जा रही बेटी पर किया कैंची से हमला,80 फीट रोड क्षेत्र की घटना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार