रतलाम(खबरबाबा.काम)। पॉवर हाउस रोड स्थित सब्जी थोक मंडी में एक युवक द्वारा तलवार लहराकर धमकाने का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। मंडी के कुछ व्यापारियों ने भी पुलिस के पास पहुंचकर शनिवार रात शिकायत दर्ज करवाई कि युवक द्वारा उन्हें धमकाया जाता है जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि विडियों लगभग दो माह पुराना होने की बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात कुछ व्यापारियों ने दोबत्ती थाने पहुंचकर शिकायत की कि मंडी में एक युवक उन्हें आए दिन धमकाता है। शनिवार शाम भी युवक ने एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देते हुए परेशान किया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया तो पता चला कि आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है जिसमें वह मंडी में तलवार लहराता और धमकाता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि वायरल विडियों के करीब दो माह पुराने होने की बात सामने आई है।
इनका कहना है
मंडी से कुछ व्यापारी आए थे जिन्होंने आरोपी के खिलाफ धमकाने की शिकायत की थी। आरोपी को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसके पास से चाकू भी बरामद किया गया था। इस आधार पर उस पर आम्र्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
-अजय सारवान, थाना प्रभारी स्टेशन रोड थाना, रतलाम
Trending
- रतलाम: दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, आरोपी जबरन शादी करने हेतु अपहरण कर कोटा ले गया था पीड़िता को
- रतलाम: त्यौहार पर पुलिस हाइ अलर्ट मोड पर,शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी…एसपी अमित कुमार लगातार कर रहे फील्ड में निरीक्षण,असमाजिक तत्वों, नशे में वाहन चलाने वालों, हुड़दंगियों, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस की नजर
- रतलाम: पत्रकार नीरज बरमेचा को मातृशोक,त्रिवेणी मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार… जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों सहित विभिन्न संगठनों ने की श्रद्धांजलि अर्पित
- रतलाम: श्री योगीन्द्र सागर कॉलेज के बी.बी.ए की छात्रा को विक्रम विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक
- रतलाम: बजट में जावरा को मिली विकास की सौगात,साढ़े 17 करोड़ से अधिक के कार्यो की मिली स्वीकृति
- रतलाम:बजट में रतलाम को सौगात…दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस वे को रतलाम से जोड़ने के लिए 30 करोड़ रुपये का 6 कि.मी. लम्बा सड़क निर्माण कार्य शामिल,मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री का जताया आभार
- रतलाम: होली पर्व के दृष्टिगत रतलाम पुलिस ने लागू किया यातायात डायवर्सन प्लान, कई मार्गो पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम: पालक संघ और ग्राहक पंचायत की बुक बैंक 22 से 29 मार्च तक स्टेशन रोड पर… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था