रतलाम (खबरबाबा.काम)। आज के समय में जहा पड़ोस में हो रहे लड़ाई-झगड़े में भी व्यक्ति बीच में पडऩे से बचता हो, ऐसे में किसी और की मदद के लिए सूनसान हाइवे पर लूटेरों से भीड़ जाना वाकई बहादुरी के साथ-साथ हर नागरिक के लिए एक मिसाल है। बहादुरी की एसी ही मिसाल कायम की है रतलाम के दो नौजवान निलेश पंचोली और रिजवान खान ने, जिन्होने सोमवार शाम को अपनी जान की परवाह किए बगैर लूटेरों से भीड़कर नामली क्षैत्र में हुई लूट की वारदात को विफल कर दिया। मंगलवार को एसपी अमित सिंह, एएसपी प्रदीप शर्मा और राजेश सहाय ने दोनों नौजवानों को प्रशस्ती पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य है कि सोमवार को एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले हेमेन्द्रसिंह पिता प्रदीपसिंह निवासी हाकीमवाड़ा और स्वदेश पंवार जावरा क्षैत्र में कलेक्शन के लिए गए थे। शाम को करीब साढे पांच बजे जावरा से कुल 4 लाख 18 हजार रुपए कलेक्शन करने के बाद दोनों युवक मोटर साइकल पर जावरा से रतलाम लौट रहे थे। नामली की बडौदा पुलिस चौकी के ग्राम मेवासा के पास एक मोटर साइकल पर सवार दो युवक आए और बाइक चला रहे स्वदेश को रोकने को कहा। स्वदेश ने जब बाइक नहीं रोकी तो बदमाशों ने बाइक को लात मारी, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ा और संतुलन बनाने के लिए स्वदेश ने बाइक की गति धिमी की। इसी दौरान एक और बाइक पर दो और बदमाश आए और बाइक के आगे वाहन खड़ा कर दिया। बदमाशों ने बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति से रुपयों से भरा बैग छिनने का प्रयास किया, बैग नहीं देने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी और रुपयों का बैग छिन लिया। इस दौरान हेमेन्द्र और स्वदेश ने मदद के लिए शोर भी मचाया।
पलट कर आए और बदमाशों से भीड़ गए
इसी दौरान रतलाम के रहने वाले दो नौजवान दोस्त रिजवान पिता अब्दुल रजाक 32 वर्ष और निलेश पिता अशोक पंचोली बाइक पर उधर से निकल रहे थे। दोनों युवक जो थोड़ा आगे बड़ गए थे, मदद की आवाज सुनकर पलटे और लूट का शिकार युवकों की मदद के लिए पहुंचे। रिजवान ने बताया कि उन्हे देखकर बदमाशों ने कट्टा निकालने की बात कहीं, तभी रिजवान ने बदमाशों को डराने के लिए कहा कि वह पुलिस में है और बदमाशों को पकडऩे की कोशीश की। लूटेरे नौजवानों की हिम्मत देखकर भागने लगे। बदमाश अपनी एक मोटर साइकल और लूटा गया बैग भी वहीं छोड़कर भाग गए। बाद में दोनों नौजवानों ने आरोपियों की मोटर साइकल पुलिस को सौंपी। इधर सूचना मिलने पर एएसपी राजेश सहाय और नामली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और आरोपियों की सर्चिंग शुरु की।
दोनों नौजवानों का पुलिस ने किया सम्मान
नामली में लूट की वारदात को विफल करने वाले दोनों नौजवान रिजवान और निलेश का मंगलवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मान किया गया। एसपी अमित सिंह,एएसपी प्रदीप शर्मा, डा. राजेश सहाय ने प्रशस्ति पत्र देकर दोनों नौजवानों का सम्मान किया। एसपी अमित सिंह ने इस मौके पर दोनों नौजवानों को 26 जनवरी के मौके भी सम्मानित करने की बात कही और आम नागरिक से इसी तरह पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की।
बाक्स
पुलिस को मिले सुराग, जल्द होगा पर्दाफाश
नामली में हुई लूट और पूर्व में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ हुई लूट के मामले में एसपी अमित सिंह ने कहा कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे है और जल्द ही पुलिस लूट के मामले का पर्दाफाश कर देगी।
Trending
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
- रतलाम: पुलिस की सराहनीय पहल-सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिए लगाया जिला स्तरीय शिविर…. एक साथ बैठे एसपी, एएसपी सहित रतलाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, 200 से अधिक शिकायतों का निदान, एसपी अमित कुमार ने शिविर के पहले बैठक लेकर कहा- थाने पर ही होगी सुनवाई तो नहीं होगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें
- रतलाम: खेत पर सोए व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने हाथ पैर भी तोड़ दिए… एएसपी,FSL सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस की जांच जारी, डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
- रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
- एसा भी होता है… अपनी लकी कार को कबाड़ में देने की बजाय धूमधाम से कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई, कार्यक्रम में किए चार लाख खर्च, 2 हजार लोगों को किया आमंत्रित
- रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
- रतलाम: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटी, माणकचौक थाना अंतर्गत मोहन टॉकीज क्षेत्र के पास की घटना
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर कार्रवाई-12 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, पकड़े गए लोगों में अधिकांश युवा, पूछताछ में पुलिस को मिली नशे के सौदागरों के बारे में कई जानकारी…. आपस में झगड़ने लगे नशेड़ी तो पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई